चूरू: राजस्थान के चूरू जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर विवाहिता की गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
अभी पढ़ें – मायावती बोलीं-समाजवादी पार्टी राज्य में भाजपा को कड़ा विरोध देने में रही विफल
जानकारी के मुताबिक जिले के राजलदेसर में 35 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मृतका के पति और ननद के खिलाफ राजलदेसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व राजलदेसर निवासी 35 वर्षीय विवाहिता संजू देवी को तबीयत बिगडऩे पर रतनगढ़ के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इसके बाद मृतका संजू देवी के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई। जिस पर परिजन राजलदेसर पहुंचे और दामाद और उसकी बहन पर जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया। विवाहिता के पिता लांडनू निवासी 60 वर्षीय ओमप्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें उन्होंने 15 वर्ष पूर्व संजू की शादी निर्मल कुमार के साथ होना बताया।
अभी पढ़ें – NIA का ‘ऑपरेशन PFI’, दिल्ली अध्यक्ष परवेज और उसका भाई गिरफ्तार
आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही मृतका का संजू के ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए तंग और परेशान करने लगे। मृतका के एक 8 वर्ष और दूसरा करीब 12 वर्ष के 2 पुत्र भी है। मृतका संजू को जानबूझकर पति और ननद ने जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या की है।
इस संबंध में राजलदेसर पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल टीम के द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर ससुराल पक्ष को सौंप दिया है। पुलिस ने हत्या और दहेज सहित संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले कि जांच डीएसपी हिमान्शु शर्मा कर रहे हैं।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By