पाली: राजस्थान के पाली जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के रोहट चोटिला के पास खेत में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गयी और 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे की सुचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं तीनों शवों रोहट के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त कई लोग खेत में काम कर रहे थे, उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद आसपास के इलाकों में मातम छा गया है।
रोहट थानाधिकारी उदय सिंह शेखावत ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से झुलसे सात लोगों में से पांच की हालत गंभीर है और इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के बेंगू थाना क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली गिरने से सूंडा लाल कंजर नामक व्यक्ति की मौत हो गई। सूंडा लाल कंजर घर के बरामदे में बैठा था।
वहीं मौसम विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि करौली, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, सवाई माधोपुर और कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। करौली में सर्वाधिक 118 मिलीमीटर बारिश हुई।