---विज्ञापन---

पंजाब

मान सरकार की कोशिश सफल! केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की पंजाब स्कूल फंड की पहली किस्त

Center Released Punjab School Fund First Installment: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को समग्र शिक्षा फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत पंजाब के स्कूल शिक्षा कोष की पहली किस्त जारी कर दी गई है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Aug 23, 2024 18:05
Center Released Punjab School Fund First Installment

Center Released Punjab School Fund First Installment: पंजाब की भगवंत मान सरकार की कोशिशे आखिरकार रंग ले आई। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से गुरुवार को समग्र शिक्षा फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत पंजाब के स्कूल शिक्षा कोष की पहली किस्त जारी कर दी गई है। इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। अधिकारी ने बताया कि राज्य शिक्षा विभाग को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालयकी तरफ से 177.19 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

DGSE ने की पुष्टि

पंजाब के स्कूल शिक्षा महानिदेशक (DGSE) विनय बुबलानी ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पंजाब के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई यह राशि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली किस्त है। उन्होंने कहा कि पंजाब के 5,300 सरकारी स्कूल है, जो PM-SHRI उन्नयन कार्यक्रम के तहत सिल्केशन के लिए ‘ओपन चैलेंज’ में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि लास्ट सिलेक्शन ग्राउंड वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। विनय बुबलानी ने कहा कि वह समय-समय पर केंद्र से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार प्रोजेक्ट को लागू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्टरों ने बताया क्यों बिगड़ी थी तबीयत ?

पीएम-श्री स्कूल उन्नयन कार्यक्रम

बता दें कि पंजाब में मान सरकार की तरफ से पीएम-श्री स्कूल उन्नयन कार्यक्रम से बाहर निकलने के बाद केंद्र सरकार द्वारा पंजाब के स्कूल शिक्षा कोष की 515.55 करोड़ रुपये की राशि रोक दी गई थी। भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पंजाब के स्कूल शिक्षा कोष की कम से कम 515.55 करोड़ रुपये की राशि रोक दी थी। पंजाब सरकार ने केंद्र के साथ MoU साइन करने के बाद कार्यक्रम को लागू करने से इनकार कर दिया था। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले राज्य सरकार ने पंजाब में प्रधानमंत्री-स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना को लागू करने पर सहमति जताई थी।

First published on: Aug 23, 2024 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें