---विज्ञापन---

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने सौंपे 17 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र, पंजाब सरकार का जताया आभार

Laljit Singh Bhullar Handed Over Appointment Letters: पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को 17 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 27, 2024 18:40
Share :
Laljit Singh Bhullar Handed Over Appointment Letters
Laljit Singh Bhullar Handed Over Appointment Letters

Laljit Singh Bhullar Handed Over Appointment Letters: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रख रही है। इसके अलावा पंजाब सरकार राज्य के लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखने वाले सरकारी कर्मचारियों का भी ध्यान रख रही है। इसी के तहत पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बुधवार को अनुकंपा के आधार पर 17 नवनियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

नियुक्त किए गए लोगों को बधाई देते हुए कैबिनेट मंत्री ने उनसे समाज की सेवा के लिए समर्पण और मिशनरी उत्साह के साथ काम करने का आग्रह किया। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जन सेवा एक महान जिम्मेदारी है, उन्होंने लोगों के कल्याण में सार्थक योगदान देने के लिए नियुक्त लोगों को प्रोत्साहित किया।

---विज्ञापन---

परिवहन विभाग में नियुक्त हुए कई अभ्यर्थियों ने भावुक होकर बताया कि वे 10 से 32 साल से नौकरी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पिछली सरकारों ने कभी उनकी मदद नहीं की। नवनियुक्त कर्मचारी सरबजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता दारा सिंह की मृत्यु के बाद उन्होंने साल 1992 में विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया था।

लेकिन पिछली सरकारों की अनदेखी और उदासीनता के कारण उन्हें लगातार निराशा ही हाथ लगी। सरबजीत सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मान सरकार के प्रयासों से उन्हें लगभग 32 साल बाद आखिरकार नौकरी मिल गई।

---विज्ञापन---

भगवंत सिंह मान का जताया आभार

सुखदेव सिंह, जो अब 51 साल के हो चुके हैं, ने बताया कि उनके पिता हरचरण सिंह निवासी गांव मुकंदपुर, जिला जालंधर की 2000 में ड्यूटी पर मृत्यु हो जाने के बाद उन्होंने अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन किया था।

हालांकि, पिछली सरकारों ने लगातार उन्हें दरकिनार कर दिया, जिससे वे करीब 24 सालों तक उपहास का पात्र बने रहे। उन्होंने बताया कि अब मान सरकार ने उनका सहयोग किया है, उनके मामले में तेजी लाई है और फिर उन्हें रोजगार प्रदान किया है।

इसी तरह नवनियुक्त कर्मचारी सुखबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय तरसेम सिंह जसपाल नगर, सुल्तानविंड रोड (अमृतसर) और राजिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय जसवंत कौर शहीद उधम सिंह नगर, तरनतारन रोड (अमृतसर) को 18 साल के इंतजार के बाद नियुक्ति मिली है।

इसी तरह फिरोजपुर शहर से आशा पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार और कालका (पंचकूला) से जसविंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय सतपाल सिंह को 14 साल बाद नौकरी मिली है, जबकि श्री मुक्तसर साहिब से गगनदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय रुलदू सिंह को 13 साल के इंतजार के बाद नौकरी मिली है। इन कर्मचारियों ने खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का तहे दिल से धन्यवाद किया।

पिछली सरकारों पर बोला हमला 

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछली सरकार की सुस्ती और ढुलमुल रवैये के कारण योग्य उम्मीदवार 32 साल तक दरकिनार रहे।

उन्होंने कहा कि मान सरकार राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने अधिकारियों को नौकरियों से संबंधित मामलों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने करुणामूलक रोजगार के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए और कहा कि अब किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 50,000 सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं।

उन्होंने नवनियुक्त कर्मचारियों को राज्य के विकास में अभिन्न योगदानकर्ता बनने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनसे समाज के हर वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि के तौर पर मान सरकार ने मार्च 2022 में सत्ता संभालने के बाद से मात्र 32 महीनों के भीतर लगभग 50,000 सरकारी नौकरियाँ प्रदान करके एक रिकार्ड बनाया है।

कैबिनेट मंत्री ने रिवर्स माइग्रेशन के सकारात्मक रुझान की ओर भी इशारा किया, क्योंकि पहले विदेशों में अवसर तलाशने के लिए मजबूर होने वाले कई युवा अब मान सरकार द्वारा बनाए गए अनुकूल रोजगार माहौल के कारण पंजाब लौट रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  पंजाब कैबिनेट में आएंगे ये 3 खास प्रस्ताव, जिससे मजबूत होगी राज्य की आर्थिक स्थिति

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 27, 2024 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें