September is Nutrition Month in Punjab, चंडीगढ़: पंजाब की मान सरकार प्रदेश के हर एक नागरिक को स्वास्थ और पोषण से भरपूर जिंदगी देना चाहती है। इसके लिए सरकार लगातार काम भी कर रही हैं। इसी के तहत पंजाब में सितंबर के महीने को पोषण माह के तौर पर मनाया जा रहा है। हाल ही में राज्य के महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने पोषण माह के लिए दिशा-निर्देश जारी किए है।
कुपोषण के शिकार बच्चों का रखा जाएगा ध्यान
मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस पोषण माह की जानकारी देते हुए बताया कि पोषण माह के दौरान राज्य में सभी कुपोषण के अधिक शिकार और आंशिक तौर पर कुपोषण के शिकार बच्चों की सेहत और तंदुरुस्ती पर खास ध्यान देते हुए उन पर काम किया जाएगा। इसके अलावा पोषण अभियान की पाठ प्रदेश की सभी गर्भवती महिलाओं, दूध पिलाने वाली माताओं, किशोर लड़कियों और 6 साल से कम उम्र के बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल ने डिलीवरी के लिए किया मना, फिर बीच बाजार में रिक्शे पर दिया गर्भवती ने बच्चे को जन्म
इन विभाग की ली जाएगी मदद
मंत्री कौर ने इस बारे में आगे बताया कि महीना भर चलने वाली इस मुहिम को बड़े स्तर पर चलाने के लिए राज्य के विभिन्न विभागों के स्टाफ की सेवाएं ली जाएगी। इन विभागों की इस लिस्ट में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आर. बी. एस. के., सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग, कौशल विकास विभाग,मछली पालन विभाग, जल सप्लाई और सेनिटेशन विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, शहरी विकास विभाग और आवास निर्माण विभाग शामिल हैं।
लोगों को जागरूकता करना
मंत्री द्वारा की गई जानकारी के अनुसार इन मुहिम को घर-घर और जन-जन पहुंचाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का स्टाफ के आंगणवाड़ी वर्करों, सीडीपीओज़, हैल्परों और सुपरवाईज़र्स को काम में लिया जाएगा। इसके अलावा सरकार कृषि सभाओं,स्वै-सहायता समूहों, यूथ क्लब्स, आशा वर्करों, एन. जी. ओ, एएनएमज, सहकारी सभाओं के साथ मिलकर काम कर रही है।
मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि मिशन लाइफ के द्वारा लोगों को इस महीने में पोषण की पढ़ाई करवाई जाएगी। इसके इलावा अनीमिया और उचित साफ-सफाई को लेकर लोगों में उचित जागरूकता फैलाने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।