Punjab Women Commission Chairperson: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ वह प्रदेश के लोगों के जीवन को समृद्ध बानने के लिए नई-नई योजनाएं भी शुरू कर रही है। पंजाब की मान सरकार ने राज्य की महिलाओं को सशक्त बनने के लिए काफी काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पंजाब की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने चंडीगढ़ में मीडिया रिप्रेजेन्टेटिव के साथ की एक संवाद सत्र आयोजन किया। इस सेशन में आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने मीडिया के साथ आज के मॉर्डन जमाने में महिलाओं के सामने आने वाली सामाजिक बुराइयों के मुद्दे पर चर्चा की।
Had a Media interaction session today , discussed how they can help #WomenCommissionPunjab programs by spreading awareness abt them. Highlight Injustice if any, anywhere which is a threat to society and women.
---विज्ञापन---I thank all the #MediaPunjab for gracing the event and pledging… pic.twitter.com/boJaGcfJur
— Raj Gill (@rajlali) July 19, 2024
---विज्ञापन---
महिला आयोग अध्यक्ष का मीडिया से अनुरोध
इस सेशन में राज लाली गिल ने जोर देते हुए कहा कि मीडिया अपने काम से महिलाओं की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों से उनके मुकाबले को काफी हद तक आसार बना सकती है। इस बैठक के दौरान महिला आयोग की अध्यक्ष ने कई महत्वपूर्ण पॉइन्स को पेश किया है। यहां उन्होंने कहा कि मीडिया को महिलाओं सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया को घरेलू हिंसा, यौन शोषण और लैंगिक असमानता जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर करना चाहिए, ताकि लोग इससे जागरुक हो सकें। इससे महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा ‘मेगा फूड पार्क’, मान के मंत्री ने की चिराग पासवान से मुलाकात
लड़कियों की परेशानी पर डाला प्रकाश
इस दौरान आयोग अध्यक्ष गिल ने रोपड़ और अमृतसर की जेलों के दौरे का अपना अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें जेल में ऐसे युवा मिले जिन्हें नौकरी पर बिना किसी अनुबंध या नियुक्ति पत्र के रखा गया। ऐसे कर्मचारियों को अक्सर गलत तरीके से दोषी माना जाता है। जेल में बंद लड़कियों की चिंताजनक संख्या पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया से युवा पीढ़ी को सबक के रूप में इन मुद्दों पर सक्रिय रूप काम करना चाहिए।