Punjab Student Learn About AI, मोहाली: पंजाब की मान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र लगातार कई क्रांतिकारी बदलाव कर रही हैं। फिर चाहे वो IIM में सरकारी टीचर्स की ट्रेनिंग हो या फिर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को इसरो की लाइव लॉन्चिग दिखाना हो। अब इसी कड़ी में मान सरकार एक और कदम आगे बढ़ा रही हैं। जिसके साथ पंजाब में शिक्षा के एक नए युग की शुरुआत की जाने वाली है। बता दें कि, पंजाब के स्कूलों में बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसकी शुरुआत पंजाब के मोहाली के फेज-3बी1 में स्थित सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में हो गई है।
AI की पढ़ाई
इस सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में स्टूडेंट को विश्व स्तरीय शिक्षा दी जा रही है। इस स्कूल में न सिर्फ बच्चों को AI के बारे में पढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों को रोबोट बनाना भी सीखाने की तैयारी कर रहे है। अभी तक राज्य में ऐसा एक ही प्रोजेक्ट शुरू हुआ है। इसकी सफलता को देखने के बाद, इसे हर स्कूल तक पहुंचाया जाएगा है। इस प्रोजेक्ट के तहत कक्षा 6वीं से 8वीं तक के कुल 480 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Likes और Comments की भूखी औरत ने बूआ-फूफा के बेडरूम में लगाया कैमरा, फिर Instagram पर डाला ये सब
करियर प्लानिंग
सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में ये AI के बारे में पढ़ाने वाले लैब को सुमंगल फाउंडेशन की तरफ से विकसित किया गया है। इस टिंकरिंग लैब में बच्चों को कोडिंग की पढ़ाई कराई जाती है, इसके साथ ही उन्हें 3डी प्रिंटिंग डिजाइन के बारे में भी सिखाया जाता है। इसके अलावा बच्चों को उनके करियर के लिए प्लानिंग के बारे में भी समझाया और बताया जाता है। कुल मिलाकर अभी तक जिन कॉर्स और पढ़ाई के लिए लाखों खर्च किये जाते थे, अब वो सारा ज्ञान बच्चों को कोर्स सरकारी स्कूलों में फ्री दिया जा रहे हैं।