---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में सुरक्षाबलों ने फेल किया ISI का नेटवर्क; आतंकवादी हार्डवेयर का जखीरा बरामद

पंजाब के SSOC अमृतसर और केंद्रीय एजेंसी ने ISI के संयुक्त आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। यहां आतंकवादी हार्डवेयर का एक जखीरा बरामद किया गया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 6, 2025 11:05
Punjab News in Hindi (2)

पंजाब के एसबीएस नगर में सुरक्षाबलों के जवानों के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने ISI समर्थित सीमा पार आतंकी नेटवर्क के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सफलता हासिल की है। यहां सुरक्षाबलों की टीम ने आतंकवादी हार्डवेयर का एक जखीरा बरामद किया है। इसमें रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड, IED और हैंड ग्रेनेड जैसे विस्फोटक सामग्री शामिल हैं। अमृतसर में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

---विज्ञापन---

अभियान में कौन-कौन से विस्फोटक बरामद?

जानकारी के अनुसार, एसबीएस नगर के टिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास वन क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर SSOC (पीएस स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल) अमृतसर और केंद्रीय एजेंसी ने संयुक्त अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने ISI के सीमा पार आतंकी नेटवर्क के बड़े मिशन को विफल कर दिया। सुरक्षाबलों ने यहां से आतंकवादी हार्डवेयर का जखीरा बरामद किया, जिसमें 2 रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), 2 IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), 5 पी-86 हैंड ग्रेनेड और 1 वायरलेस कम्युनिकेशन सेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बंदूक की नोक पर पत्नी को किडनैप कर बड़े भाई-पिता से कराया रेप, जबलपुर का केस

क्या स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने था प्लान?

शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि पंजाब में स्लीपर सेल को पुनर्जीवित करने के लिए पाकिस्तान के ISI सहयोगी आतंकी संगठनों द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। SSOC अमृतसर में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पंजाब पुलिस के DGP ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने और राज्य में आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: May 06, 2025 11:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें