Punjab Schools Winter Vacation Extend: पंजाब में जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे भीषण ठंड का कहर भी बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में ठंड के प्रकोप को देखते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटर्स में सर्दियों की छुट्टियां बढ़ा दिया है। पंजाब सरकार ने सर्दियों की छुट्टियों को 7 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने दी है। उन्होंने बताया कि सीएम भगवंत मान के दिशानिर्देशों के अनुसार, भीषण ठंड को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं। अब पंजाब के सभी स्कूल 8 जनवरी को खुलेंगे।
ਮਾਣਯੋਗ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਜੀ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ-ਨਿਰਦੇਸ਼ ਅਨੁਸਾਰ, ਠੰਢ ਦੇ ਕਾਰਨ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਸਾਰੇ ਸਰਕਾਰੀ, ਏਡਿਡ , ਮਾਨਤਾ ਪ੍ਰਾਪਤ ਅਤੇ ਪ੍ਰਾਈਵੇਟ ਸਕੂਲਾਂ ਵਿੱਚ 7 ਜਨਵਰੀ ਤੱਕ ਛੁੱਟੀਆਂ ਕੀਤੀਆਂ ਜਾਂਦੀਆਂ ਹਨ। ਸਾਰੇ ਸਕੂਲ 8 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਖੁਲਣਗੇ।
---विज्ञापन---— Harjot Singh Bains (@harjotbains) December 31, 2024
शिक्षा मंत्री ने की घोषणा
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने X पर पोस्ट इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस पोस्ट लिखा कि मुख्यमंत्री के दिशानिर्देशों के अनुसार, ठंड के कारण पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टियां (स्कूलों में छुट्टियां) रहेंगी। .) किये जाते हैं. आठ जनवरी को सभी स्कूल खुलेंगे। पंजाब में शीतलहर चल रही है और कड़ाके की ठंड के कारण अभिभावक, शिक्षक और छात्र परेशान हैं। इसकी वजह से पंजाब सरकार ने सर्दियों की छुट्टियों को लेकर ये बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: भगवंत मान सरकार ने पिछड़े समुदायों को 2024 में दिए कई तोहफे; जिनके साथ आगे बढ़ेगा पंजाब का ये वर्ग
आंगनवाड़ी केंद्रों की छट्टी भी बढ़ी
इस बीच, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सर्दी के मौसम के कारण छोटे बच्चों का आंगनवाड़ी केंद्रों में आना बहुत मुश्किल है, जिसे देखते हुए पंजाब सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों में 3 से 6 साल के बच्चों के लिए छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। इससे पहले पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन छुट्टियां कर दी थीं।