---विज्ञापन---

पटियाला में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दिल्ली-पंजाब से आती थीं महिलाएं, एक रात का चार्ज था इतना

Punjab Police Exposed Sex Racket, पटियाला: पंजाब पुलिस ने पटियाला जिले के एक गांव में चल रहे हाई-प्रोफाइल जिस्मफरोशी के अड्डे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस अड्डे पर छापे के दौरान कुल 8 लोगों को गिरफ्तर किया है। इसमें 2 पुरुष है और 6 महिलाएं शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 17, 2023 13:50
Share :

Punjab Police Exposed Sex Racket, पटियाला: पंजाब पुलिस ने पटियाला जिले के एक गांव में चल रहे हाई-प्रोफाइल जिस्मफरोशी के अड्डे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस अड्डे पर छापे के दौरान कुल 8 लोगों को गिरफ्तर किया है। इसमें 2 पुरुष है और 6 महिलाएं शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

घर पर चलता था जिस्मफरोशी का गौरख धंधा

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जिस्मफरोशी का ये अड्डा पटियाला जिले के गांव चौरां में एक महिला द्वारा चलाया जाता था। महिला अपने घर पर ही दिल्ली और पंजाब के अलग-अलग जगहों से लड़कियों और महिला को बुलाकर जिस्मफरोशी का गौरख धंधा चलाती थी। इसके लिए महिला एक कस्टमर से 2 हजार रूपए चार्ज करती थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Punjab News: लकड़ियों से भरी ट्रॉली में घुसी कार, चार लोगों की मौत, दिल्ली से आ रहे थे

अचानक पुलिस ने मारा छापा 

थाना अर्बन एस्टेट के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने बताया कि जब उन्हें इसकी सूचना मिली, उस वक्त वो अपनी टीम के साथ पटियाला-राजपुरा रोड पर एक अस्पताल के पास थे। सूचना मिलते ही वो अपनी पुलिस टीम के साथ गांव चौरां पहुंचे और धंधा चला रही महिला के घर पर छापा मारना शुरू किया। मौके पर पुलिस ने आरोपी महिला के साथ इस धंधे में शामिल पंजाब की 2, दिल्ली की 2 और फरीदाबाद की एक महिल को रंगे हाथ पकड़ा है। इन महिलाओं के अलावा पुलिस ने नाभा के राजेश कुमार और पटियाला के लाल सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला अलग-अलग आदमियों को अपने घर बुलाती थी, और उनसे 2000 रुपये लेकर कर पकड़ी गई महिलाओं से जिस्मफरोशी करवाती थी। पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 17, 2023 01:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें