Punjab News: पंजाब से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पिछले दिनों किन्हीं कारणों से सतलुज नदी में बहकर दो युवक पाकिस्तान पहुंच गई। जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया है। हालांकि जानकारी होने पर बीएसएफ पाक रेंजर्स से बात कर रही है।
पाक रेंजर्स से बीएसएफ ने किया संपर्क
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पंजाब में पाकिस्तान के सीमवर्ती इलाके फिरोजपुर के थाना प्रभारी बचन सिंह ने बताय कि उन्हें मैसेज मिला है, दो युवक पिछले दिनों सतलुज नदी में बह गए थे। वह दोनों बहककर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए। वहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया है।
थाना प्रभारी बचन सिंह ने एएनआई को बताया कि सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पाकिस्तान के रेंजर्स से बातचीत की है। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।
#WATCH | Ferozepore, Punjab | When asked about reports of two youths from the state being washed away to Pakistan by river Satluj, SHO Bachan Singh says, "We received a message that two youths were washed away to Pakistan. They were caught by Pakistan Rangers. A flag meeting… pic.twitter.com/rDGMz5cbCX
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 30, 2023
युवकों के परिवार वाले भी पहुंचे
एएनआई ने थाना प्रभारी के हवाले से कहा है कि हमें संदेश मिला कि दो युवक बहकर पाकिस्तान चले गए हैं। कल और आज पाकिस्तान रेंजर्स और हमारी बीएसएफ के बीच फ्लैग मीटिंग हुई है। युवकों को सौंपने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। युवकों के परिवार वाले भी यहां आ गए हैं।
पहाड़ों पर बारिश से नदियों में आई बाढ़
बता दें कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद पंजाब और हरियाणा समेत मैदानी इलाकों में नदियां अपने पूरे उफान पर हैं। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी,ण बाढ़ भी देखी गई थी। आशंका है कि इसी दौरान दोनों युवक बहकर गए हैं। हालांकि युवकों की पहचान नहीं खोली गई है।