Punjab News: पंजाब के विजीलैंस ब्यूरो ने सोमवार को पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया है। कल उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे साधु सिंह धर्मसोत को जून 2022 में भी गिरफ्तार किया गया था। उन पर छात्रवृत्ति घोटाले के भी आरोप लग चुके हैं।
वनमंत्री रहते हुए घूस लेने का आरोप लगा
आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद धर्मसोत की मुश्किलें बढ़ गई। आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने धर्मसोत के खिलाफ आंदोलन चलाया था। जानकारी के मुताबिक 2022 में धर्मसोत के वनमंत्री रहते हुए घूस लेने का आरोप लगा था।
और पढ़िए –Union Budget 2023: पंजाब की बजट से टूटी उम्मीदें, CM भगवंत मान बोले- यह अन्याय ठीक नहीं
Punjab Vigilance Bureau today arrested former minister Sadhu Singh Dharamsot for amassing assets disproportionate to his known sources of income. He will be produced before the Mohali court tomorrow.
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) February 6, 2023
और पढ़िए –पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, अब कृषि एवं घरेलू पीने वाले पानी की आपूर्ति पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
प्रति पेड़ 500 रुपए की रिश्वत दी गई थी
साधु सिंह धर्मसोत के कार्यकाल में कुल 25000 पेड़ काटे गए थे। आरोप था कि प्रति पेड़ 500 रुपए की रिश्वत दी गई थी। मामले में साधु सिंह की संलिप्तता की जानकारी गिरफ्तार ठेकेदार और डीएफओ द्वारा दी गई सूचना के आधार पर मिली थी।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें