पंजाब में इस समय अमृतसर के मजीठा नकली शराबकांड का मामला काफी सुर्खियों में है। पूरे मजीठा इलाके में इस जहरीली शराब से अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 4 लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पूरे इलाके में मातम और शोक पसरा पड़ा हुआ है। हर एक घर में चीख-पुकार मची हुई है। हालांकि, पुलिस भी गहराई से मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस की अब तक की जांच रिपोर्ट के अनुसार, तारू सिंह अपनी पत्नी के साथ यह शराब लोगों को बेची थी। हालांकि, शराब बेचने वाले तारू सिंह की खुद यह शराब पीने से मौत हो गई।
ਹਲਕਾ ਮਜੀਠਾ ਦੇ ਪਿੰਡਾਂ ‘ਚ ਜ਼ਹਿਰੀਲੀ ਸ਼ਰਾਬ ਪੀਣ ਨਾਲ ਜਾਨਾਂ ਗਵਾਉਣ ਵਾਲੇ ਪੀੜਤਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲਕੇ ਦੁੱਖ ਵੰਡਾਇਆ। ਮਾਮਲੇ ਦੇ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਦੀ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰੀ ਲਗਾਤਾਰ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ। ਲਾਪਰਵਾਹੀ ਵਰਤਣ ਵਾਲੇ ਅਧਿਕਾਰੀ ਸਸਪੈਂਡ ਵੀ ਕੀਤੇ ਗਏ ਨੇ। ਲੋਕਾਂ ਨੂੰ ਸ਼ਰਾਬ ਦੇ ਨਾਮ ‘ਤੇ ਜ਼ਹਿਰ ਵੇਚਣ ਵਾਲੇ ਭਾਵੇਂ ਕਿੰਨੇ ਹੀ ਵੱਡੇ ਰਸੂਖਦਾਰ ਲੀਡਰ… pic.twitter.com/2VTKgQxZDH
---विज्ञापन---— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) May 13, 2025
खुद की भी शराब पीकर मौत
पुलिस जांच के अनुसार, इस जहरीली शराब की बिक्री थरियेवाल गांव से हुई थी। गांव के रहने वाले तारू सिंह और उसकी पत्नी निंदर कौर सालों से शराब बेचने का काम कर रहे थे। यह जहरीली शराब भी तारू सिंह और निंदर कौर ने बेची थी। तारू सिंह काफी समय से कैंसर से जूझ रहा था, उसने भी यह जहरीली शराब पी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। बता दें कि थरियेवाल गांव के तारू सिंह मराड़ी कलां, पातालपुरी, थरियेवाल, भंगाली कलां, तलवंडी खुम्मन, करनाला और भंगवां गांवों के लोगों के बीच शराब बेचता था।
यह भी पढ़ें: सुखविंदर कौर के परिवार को 5 लाख रुपये देगी पंजाब सरकार, पाकिस्तान के ड्रोन हमले में गंवाई थी जान
शराब बेचने वाली निंदर कौर गिरफ्तार
पुलिस ने मजीठा क्षेत्र में मौत का यह कोहराम मचाने वाले तारू सिंह की पत्नी निंदर कौर (75) को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ पुलिस इस पूरे शराबकांड के मास्टरमाइंड साहिब सिंह और गुरजंट सिंह को भी पकड़ लिया है। गांव वालों के अनुसार, इस शराब की कीमत सिर्फ 15 से 20 रुपये थी। इसलिए इस शराब का ज्यादातर सेवन दिहाड़ी मजदूर लोग करते थे।