---विज्ञापन---

पंजाब

जालंधर के मेट्रो मिल्क में अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप, फैक्ट्री में मची अफरातफरी

जालंधर के वेस्ट इलाके में स्थित सर्जिकल कॉम्प्लेक्स के पास स्थित मेट्रो मिल्क में अमोनिया गैस लीक हो गई। इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। असिस्टेंट डिविजनल फायर अधिकारी मनिंदर सिंह ने बताया कि शाम करीब 5:15 के करीब अमोनिया गैस लीक होने की सूचना मिली थी। पढ़ें नरेंद्र नंदन की रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 26, 2025 01:23
Punjab News, Jalandhar Metro Milk, Jalandhar News, Ammonia gas leak, News 24, पंजाब समाचार, जालंधर मेट्रो मिल्क, जालंधर समाचार, अमोनिया गैस रिसाव, न्यूज़ 24
क्रेन की मदद से कर्मचारी फैक्ट्री से निकलते हुए।

पंजाब के जालंधर के वेस्ट हलके में स्थित सर्जिकल कॉम्प्लेक्स के पास स्थित मेट्रो मिल्क में अमोनिया गैस लीक हो गई। इस घटना से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंचे। वही प्रशासन द्वारा क्रेन की मदद से दीवार तोड़कर कर्मियों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के समय जब गैस लीक हुई तो अंदर 25 से 30 लोग अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें क्रेन की मदद और सीढ़ियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

असिस्टेंट डिविजनल फायर अधिकारी मनिंदर सिंह ने बताया कि शाम करीब 5:15 के करीब अमोनिया गैस लीक होने की सूचना मिली थी जिसके बाद उनकी टीम में मौके पर तुरंत पहुंच गई और अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकल गया है। उन्होंने कहा कि गैस कैसे लीक हुई इस बाबत अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन अंदर कोई ब्लास्ट या धमाका नहीं हुआ है।

---विज्ञापन---

गैस को तुरंत किया कंट्रोल

उन्होंने बताया कि 25 से 30 लोगों को जो फंसे हुए थे उन्हें बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है अगर कोई इसमें गैस से प्रभावित हुआ है तो उसे अस्पताल भेजा गया है। मनिंदर सिंह ने कहा कि अमोनिया गैस लीक जरूर हुई थी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और गैस को तुरंत कंट्रोल किया गया है और अभी हालात बिल्कुल सही है।

ये भी पढ़ें: Punjab: बाढ़ राहत के लिए मैदान में उतरी मान सरकार, 8 कैबिनेट मंत्रियों ने फील्ड पर संभाला मोर्चा

---विज्ञापन---

फैक्ट्री की दीवार तोड़कर लोगों को निकाला

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री की दीवार तोड़कर क्रेन की मदद से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। गैस रिसाव के कारण आसपास के इलाकों के लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि कोई जनहानि न हो। बताया जाता है कि मेट्रो एक बड़ी दूध और दही की फ़ैक्टरी है जहां से पंजाब के कई हिस्सों में दूध और दही की सप्लाई होती है।

ये भी पढ़ें: एलपीजी टैंकर में विस्फोट से 2 की मौत, 20 लोग झुलसे, जालंधर-होशियारपुर रोड पर हादसा

स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मेडिकल टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी घायल को तुरंत इलाज मिल सके। फिलहाल, गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जा रहा है और स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास जारी हैं।

First published on: Aug 25, 2025 09:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.