---विज्ञापन---

पंजाब

पंजाब में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और रोडवेज की आमने-सामने की भिडंत में 2 लोगों की मौत, 15 घायल

Fazilka News: पंजाब में फाजिल्का-मलौट रोड पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां टाहलीवाला बोदला गांव के पास एक बस और कैंटर ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Nov 27, 2025 07:11
Punjab News, Fazilka News, Fazilka Latest News, Road Accident, Punjab Road Accident, Fazilka Police, Punjab Police, Fazilka-Malout Road, पंजाब न्यूज, फाजिल्का न्यूज, फाजिल्का ताजा खबर, सड़क हादसा, पंजाब सड़क हादसा, फाजिल्का पुलिस, पंजाब पुलिस, फाजिल्का-मलौट रोड
सड़क हादसा

Fazilka News: पंजाब में फाजिल्का-मलौट रोड पर बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां टाहलीवाला बोदला गांव के पास एक बस और कैंटर ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और लगभग 15 यात्री घायल हुए हैं. बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जबकि ट्रक में 5 लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हादसे में 15 लोग घायल

जानकारी के अनुसार, फाजिल्का-मलौट रोड़ पर बुधवार तड़के एक ट्रक और बस की आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची. फाजिल्का सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डा करण के अनुसार, ट्रक में सवार 5 में से तीन घायलों समेत 15 लोगों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई. डॉ. करण ने बताया कि घायलों में से एक यात्री की हालत गंभीर है और उसे एडवांस इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी खतरे से बाहर हैं.

---विज्ञापन---

ट्रक चालक समेत 2 यात्रियों की मौत

हादसे में मृतक ट्रक ड्राइवर के एक रिश्तेदार ने कहा कि जैसे ही उन्हें एक्सीडेंट के बारे में पता चला, वह हॉस्पिटल पहुंचे. एक्सीडेंट बहुत भयानक था, जिसमें ट्रक ड्राइवर और एक और पैसेंजर की मौत हो गई. घायल बस पैसेंजर के अनुसार एक्सीडेंट होते ही वह पूरी तरह से हैरान रह गए थे. उन्होंने कहा, “सब कुछ अस्त-व्यस्त था. जिन पैसेंजर को चोट नहीं आई थी, वे घायलों की देखभाल करने लगे, जबकि मौके पर पहुंचे गांववालों और राहगीरों ने उन्हें बाहर निकालने में मदद की.” घायल पैसेंजर ने कहा कि वह खुद बस से बाहर निकले, और एक दूसरा पैसेंजर उन्हें हॉस्पिटल ले गया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- पंजाब के बठिंडा में बड़ा सड़क हादसा, नाले में गिरी बस, 8 लोगों की मौत

First published on: Nov 27, 2025 07:11 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.