---विज्ञापन---

पंजाब में कल ‘साढ़े बुज़ुर्ग साड्डा मान’ की शुरुआत करेंगे CM भगवंत मान, हेल्थ कैंपों का शेड्यूल जारी

Punjab Govt launch ‘Sade Buzurg Sadda Maan’: पंजाब की मान सरकार की तरफ से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक के लिए एक अहम घोषणा की गई है। पंजाब सरकार राज्य के बुजुर्गों के लिए एक खास योजना की शुरुआत करने वाली है। इस योजना का नाम “साढ़े बुज़ुर्ग साड्डा मान” है, योजना की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 2, 2023 16:35
Share :

Punjab Govt launch ‘Sade Buzurg Sadda Maan’: पंजाब की मान सरकार की तरफ से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक के लिए एक अहम घोषणा की गई है। पंजाब सरकार राज्य के बुजुर्गों के लिए एक खास योजना की शुरुआत करने वाली है। इस योजना का नाम “साढ़े बुज़ुर्ग साड्डा मान” है, योजना की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस (3 अक्टूबर) पर होगी। इस बात की जानकारी पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने दी।

‘साढ़े बुज़ुर्ग साड्डा मान’ की घोषणा

मंत्री बलजीत कौर ने ‘साढ़े बुज़ुर्ग साड्डा मान’ घोषणा करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य राज्य में बुजुर्गों की भलाई को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत पूरे राज्य में जिला स्तर पर बुज़ुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्गों की उम्र से संबंधित बीमारियों इलाज किया जाएगा। इन स्वास्थ्य शिविर में बुजुर्गों के व्यापक वृद्धावस्था देखभाल, ENT (कान नाक गला) जांच, आंखों की जांच के साथ उन्हें मुफ्त में चश्मे भी बांटे जाएंगे। इसके अलावा इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक दवाओं के साथ-साथ मुफ्त में आंखों की सर्जरी की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Punjab Visit: कांग्रेस नेता ने गोल्डन टेंपल में माथा टेका, अचानक आने से सियासी बाजार में चर्चाएं गरम

वृद्धावस्था पेंशन में मिलेगा लाभ 

मान सरकार द्वारा बुजुर्गों को दी जाने वाली सुविधाओं की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। इन सब के अलावा प्रदेश के सभी बुजुर्गों के लिए वरिष्ठ नागरिक कार्ड जारी किए जाएंगे। साथ ही उन्हें वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म भरने में सहायता प्रदान की जाएगी।

---विज्ञापन---

हेल्थ कैंप्स का शेड्यूल 

पंजाब के अलग-अलग जिलों में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर की जानकारी देते हुए अतिरिक्त निदेशक चरणजीत सिंह ने बताया कि सभी जिलों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 3 अक्टूबर को फरीदकोट, 5 अक्टूबर को मोगा, 9 अक्टूबर को लुधियाना, 11 अक्टूबर को मुक्तसर साहिब, 13 अक्टूबर को फिरोजपुर, 16 अक्टूबर को फाजिल्का, 16 अक्टूबर को बठिंडा शामिल होंगे। 18 अक्टूबर, 20 अक्टूबर को मनसा, 23 अक्टूबर को संगरूर, 25 अक्टूबर को मलेरकोटला, 27 अक्टूबर को बरनाला, 30 अक्टूबर को पठानकोट, 1 नवंबर को गुरदासपुर, 3 नवंबर को अमृतसर, 6 नवंबर को तरनतारन, 8 नवंबर को जालंधर, एस.बी.एस. 10 नवंबर को नगर, 13 नवंबर को होशियारपुर, 15 नवंबर को कपूरथला, 17 नवंबर को एसएएस नगर, 20 नवंबर को पटियाला, 22 नवंबर को रूपनगर और 24 नवंबर को फतेहगढ़ साहिब।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 02, 2023 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें