---विज्ञापन---

पंजाब

सिख गुरुद्वारा एक्ट में संशोधन करेगी पंजाब सरकार, मुफ्त प्रसारण से दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचेगी गुरबाणी

चंडीगढ़: श्री हरिमन्दिर साहिब, अमृतसर से पवित्र गुरबाणी का प्रसारण मुफ़्त में यकीनी बनाने के उद्देश्य से ऐतिहासिक फ़ैसला लेते हुये मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सिख गुरुद्वारा एक्ट-1925 में संशोधन करेगी। इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बारे प्रस्ताव 19 जून ( सोमवार) को होने जा […]

Author Edited By : Siddharth Sharma
Updated: Jun 19, 2023 08:44
Punjab News Bhagwant Mann

चंडीगढ़: श्री हरिमन्दिर साहिब, अमृतसर से पवित्र गुरबाणी का प्रसारण मुफ़्त में यकीनी बनाने के उद्देश्य से ऐतिहासिक फ़ैसला लेते हुये मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार सिख गुरुद्वारा एक्ट-1925 में संशोधन करेगी।

इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बारे प्रस्ताव 19 जून ( सोमवार) को होने जा रही मंत्रीमंडल की मीटिंग में पास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद यह प्रस्ताव 20 जून को होने वाले विधान सभा के विशेष सत्र के दौरान सदन में पेश किया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि यह फ़ैसला दुनिया भर में सिख संगत की भावनाओं के मुताबिक लिया गया है।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरबत के भले का विश्वव्यापी संदेश फैलाने के उद्देश्य से दुनिया भर में सर्व-सांझी गुरबानी का प्रसार करना समय की ज़रूरत है। भगवंत मान ने कहा कि गुरबानी के प्रसारण का अधिकार किसी एक चैनल को देने की बजाय इसका प्रसारण बिल्कुल मुफ़्त किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का यह कदम देश- विदेश में संगत को गुरबानी सुनने में बहुत सहायक होगा।

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संगत को अपने टी. वी. सैट या अन्य उपकरणों के ज़रिये सचखंड श्री हरिमन्दिर साहिब के दर्शन-ए-दीदार करने में भी आसानी होगी। भगवंत मान ने कहा कि यह फ़ैसला दुनिया के कोने-कोने में पवित्र गुरबानी का संदेश फैलाने में सहायक होगा।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि किसी एकमात्र माध्यम के द्वारा गुरबानी की पहुंच सीमित करने देने की बजाय सबके कल्याण और भाईचारे का संदेश लोगों तक मुफ़्त में प्रसारित होना चाहिए।

First published on: Jun 19, 2023 08:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.