---विज्ञापन---

पंजाब के शासन सुधार मंत्री अमन अरोड़ा ने किया हैदराबाद का दौरा, जाना-पुलिसिंग में कैसे हो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

Punjab Minister Aman Arora and others visit Hydrabad : प्रदेश की जनता को बेहतरीन शासन देने के प्रयासों के चलते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कई सीनियर अफसरों के साथ हैदराबाद का दौरा किया।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 17, 2023 22:03
Share :

चंडीगढ़: पंजाब की जनता काे अच्छा शासन देने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के वादे को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आईटी हब हैदराबाद का दौरा करके पुलिसिंग में टेक्नोलॉजी इनोवेशन के इस्तेमाल की बारीकियों को समझा। इसी के साथ शासन सुधार और शिकायत संबंधी मंत्री अरोड़ा ने टेक महिंद्रा, ग्रीन गोल्ड एनिमेशन जैसी कई प्रमुख आईटी कम्पनियों को पंजाब में निवेश के लिए आमंत्रित किया। विभाग के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और विभिन्न सीनियर अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल भी इस दौरान अमन अरोड़ा के साथ मौजूद रहा।

‘मीसेवा’ से की दौरे की शुरुआत

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक तेलंगाना की कुशल सेवा डिलीवरी प्रणालियों के बारे में जानने के लिए पंजाब के शासन सुधार और शिकायत संबंधी मंत्री अरोड़ा ने अपने दौरे की शुरुआत सिटिजन सर्विस डिलीवरी सेंटर ‘मीसेवा’ से की। आईटी के क्षेत्र में हो रही पहलकदमियों, नई तकनीकों, डाटा सेंटर ऑपरेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-मशीन लर्निंग/ ब्लॉक चेन, बिग डाटा इंप्लिममेंटेशन की बारीकी से जांच करने के अलावा मंत्री अमन अरोड़ा और उनकी टीम ने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा किया। उन्होंने जाना कि हैदराबाद पुलिस कानून और व्यवस्था बरकरार रखने के लिए टेक्नोलॉजी का आखिर किस तरह इस्तेमाल करती है। कैबिनेट मंत्री ने राज्य के स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम जैसे वी-हब, टी-हब के प्रतिनिधियों से भी अपने यहां निवेश के लिए चर्चा की। जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी चुनौतियों से निपटने के प्रयास में मंत्री और उनकी टीम ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) हैदराबाद कैंपस का दौरा किया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को देशभर में मेडिकल टूरिज्म के हब के तौर पर विकसित करने का ऐलान

शासन सुधार और शिकायत संबंधी मंत्री अरोड़ा ने राज्य में इंडस्ट्री के लिए अनुकूल माहौल पैदा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को टेक महिंद्रा और ग्रीन गोल्ड एनिमेशन जैसी जानी-मानी आईटी कम्पनियों के साथ चर्चा में लाकर यहां अपनी यूनिट्स लगाने के लिए आमंत्रित किया। इसी के साथ प्रतिनिधिमंडल ने दौरे की समाप्ति के बाद शुक्रवार को अपनी सिफारिशों की व्यापक रिपोर्ट तैयार की, जिसे मुख्यमंत्री भगवंत मान के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान अमन अरोड़ा ने कहा कि आईटी और दूसरी नई खोजों में तेलंगाना अग्रणी राज्य है, हम इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। पंजाब कारोबार शुरू करने के लिए बेहतर स्थान है। उधर, प्रदेश की तरक्की में योगदान डालने के लिए हैदराबाद घूमकर आए पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों में शासन सुधार विभाग के सीनियर मैनेजर मनुज सिआल, जीएम विनेश गौतम, जीएम चरनजीत सिंह, उद्योग विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर दीपइन्दर ढिल्लों, एसटीपीआई मोहाली के डायरेक्टर अजय श्रीवास्तव शामिल रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब में Atta Dal Scheme को लेकर बड़ा अपडेट, कब से शुरू होगी योजना देख लें

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 17, 2023 10:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें