---विज्ञापन---

पंजाब में Atta Dal Scheme को लेकर बड़ा अपडेट, कब से शुरू होगी योजना देख लें

Punjab Atta Dal Scheme: इस योजना के तहत राज्य में गरीब लोगों के घर पर फ्री में गेहू, आटे और दाल की होम डिलीवरी होगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 17, 2023 16:38
Share :

Punjab Atta Dal Scheme: पंजाब की मान सरकार राज्य की जनता के लिए आटा-दाल योजना शुरू करने वाली है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विश्वन की ओर से तैयार की इस नई योजना को हरी झंडी दे दी है। इस योजना की शुरुआत 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की जाएगी। इस योजना के तहत राज्य में गरीब लोगों के घर पर फ्री में गेहू, आटे और दाल की होम डिलीवरी होगी।

नवंबर में औपचारिक आगाज

जानकारी के अनुसार, इस योजना तहत लोगों के घर इन समानों की होम डिलीवरी अगले साल जनवरी में ही शुरू हो पाएगी। हालांकि इस योजना का औपचारिक आगाज इसी महाने किया जा रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 25 हजार युवाओं के साथ साइकिल चलाते दिखे CM मान, बोले- मकसद सिर्फ एक, नशा मुक्त पंजाब अभियान

1.42 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

पंजाब के आटा-दाल योजना की मदद से राज्य के 1.42 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री कल्याण अन्न योजना का लाभ घर बैठे मिल सकेगा। सरकार हर महीने आटा-दाल योजना के तहत 72500 मंट्रिक टन राशन बांट सकेगी। योजना के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन अक्टूबर से दिसंबर तक के समय के लिए गेहूं का आवंटन किया जा चुका है। वहीं, लोगों के बीच इसका वितरण भी शुरू किया जा चुका है। अगले साल जनवरी में लाभपात्रों की होम डिलीवरी मिलेगी। सरकार ने गेहूं की पिसाई के लिए तीन दर्जन आटा मिलों की पहचान भी कर ली है।

---विज्ञापन---

नशा मुक्त पंजाब अभियान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद करतार सिंह सराभा के बलिदान दिवस पर साइकिल रैली निकाली। इस रैली में सीएम मान ने हजारों युवाओं के साथ मिलकर 13 किलोमीटर तक साइकिल चलाई थी। इस रैली के जरिए सीएम मान ने 25000 से अधिक नौजवानों को नशा मुक्त पंजाब अभियान के लिए भी जागरुक किया। राज्य में ये साइकिल रैली पंजाब पुलिस द्वारा निकाली गई। इस साइकल रैली के जरिए पुलिस ने लोगों को जागरूक करके नशों की कमर तोड़ने का संदेश दिया है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Nov 17, 2023 04:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें