---विज्ञापन---

नशे की रोकथाम के लिए पंजाब के चीफ सेक्रेटरी के निर्देश-रिजल्ट ओरिएंटेड काम करें सभी संबंधित पक्ष

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के ‘पंजाब के माथे से नशे का कलंक’ मिटा देने के ऐलान को सिरे चढ़ाने की दिशा में काम कर रही प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार ने कड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने नशे की रोकथाम के लिए गठित तालमेल कमेटी […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 29, 2023 23:25
Share :

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान के ‘पंजाब के माथे से नशे का कलंक’ मिटा देने के ऐलान को सिरे चढ़ाने की दिशा में काम कर रही प्रदेश की आम आदमी पार्टी सरकार ने कड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है। शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने नशे की रोकथाम के लिए गठित तालमेल कमेटी के सभी पक्षों को रिजल्ट ओरिएंटेड काम करने के निर्देश दिए हैं। अनुराग वर्मा ने ये निर्देश आज नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर मैकेनिज्म की राज्य स्तरीय बैठक में दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वक्त में हर महीने प्रदेश स्तरीय बैठक करके इन मामलों की समीक्षा करने पर फाेकस रहेगा।

चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने नशा तस्करी गिरोहों के सरगनाओं की जायदाद जब्त करने की प्रक्रिया करने की दिशा में फिल्लौर स्थित पंजाब पुलिस एकेडमी में एक विशेष ट्रेनिंग सेशन करवाने की ताकीद की। साथ ही पुलिस को नशे की व्यापारिक मात्रा के मामलों के ट्रायल तेज करने और नशापीड़ित लोगों के प्रति संवेदनशील रुख अख्तियार कर इन्हें जेल भेजने की बजाय नशामुक्ति केन्द्रों में भेजने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए।

---विज्ञापन---

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नशीली दवाएं बेचने वाले केमिस्टों पर सख्ती करने के आदेश भी दिया और जिला स्तर पर हर माह मीटिंग करके डिप्टी कमिशनर, एसएसपी और सिविल सर्जनों को समीक्षा करने के लिए कहा। साथ ही हर तीन महीने में राज्य स्तर पर मीटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने नशे की ओवरडोज से पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए कारगर दवाओं की सूची तैयार करने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बनाने पर भी जोर दिया। इसके अलावा मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने पुलिस, सेहत विभाग के साथ स्कूल शिक्षा, खेल और सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग को नशामुक्ति अभियान तेज करने का आदेश दिया, ताकि विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जा सके।

उधर, इस बैठक में नारकोटिकस ब्यूरो चंडीगढ़ के जोनल डायरेक्टर अमनजीत सिंह, वित्त कमिशनर वन और वन्य जीव विकास गर्ग, सचिव गृह गुरकीरत किरपाल सिंह, सचिव स्कूल शिक्षा केके यादव, आबकारी कमिशनर वरुण रुज्म, स्पेशल डीजीपी एसटीएफ कुलदीप सिंह, महाराजा रणजीत सिंह पंजाब पुलिस एकेडमी की डायरेक्टर अनीता पुंज, एडीजीपी एसटीएफ आरके जायसवाल, विशेष सचिव गृह वरिन्दर कुमार शर्मा, विशेष सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विम्मी भुल्लर के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग व सीमा सुरक्षा बल के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Sep 29, 2023 11:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें