---विज्ञापन---

अब प्रापर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए NOC की नहीं होगी जरूरत, पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

पंजाब सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए जमीन जायदाद के रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी की शर्त को खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने यह ऐलान किया।

Edited By : Achyut Kumar | Updated: Feb 6, 2024 18:50
Share :
Punjab CM Bhagwant Mann
पंजाब सरकार ने जमीन-जायदाद के रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी की शर्त को खत्म करने का किया ऐलान

Punjab Government Abolished Condition Of NOC For Registration Of Land And Property: मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann)  के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने मंगलवार को जनता को बड़ी राहत दी। सरकार ने किसी भी किस्म की जमीन जायदाद के रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी की शर्त को खत्म करने का फैसला किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला बड़े जनहित में लिया गया है, जिससे लोगों को किसी भी किस्म की परेशानी न हो।

लोगों को होगा बड़ा फायदा

---विज्ञापन---

भगवंत मान ने कहा कि इस फैसले के लिये कानूनी प्रक्रिया को पहले ही जांच लिया गया है। इसके बारे में अन्य विवरण जल्द ही साझा किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला आम लोगों के साथ मशवरे के बाद लिया गया है। इससे लोगों को बड़ा फ़ायदा होगा।

लोगों को मिलेगी समस्या से राहत

मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में एनओसी की उपब्लधता न होने की सूरत में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे जमीन- जायदाद की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में रुकावट पैदा होती है और आम व्यक्ति को मुश्किलें आती हैं। पंजाब सरकार की तरफ से जमीन की रजिस्ट्रेशन के लिए एनओसी की शर्त खत्म होने के फैसले के लागू होने से लोगों को इस समस्या से राहत मिल जायेगी।

यह भी पढ़ें: पठानकोट में पहली ‘एनआरआई मिलनी’ की शुरुआत, भगवंत मान बोले- राज्य के विकास को मिलेगा बढ़ावा

लोगों की हर समस्या का होगा हल

बता दें कि भगवंत मान का कहना है कि उन्होंने एक साधारण परिवार में जन्म लिया है। इसलिए वे समाज के अलग-अलग वर्गों की समस्याओं से भली-भांति अवगत हैं। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया है कि उनकी हर समस्या का हल किया जाएगा। राज्य सरकार अब प्रत्येक नागरिक की जायज समस्या के हल के लिए उनकी सेवा में उपस्थित है। हम राज्य की तरक्की और खुशहाली के लिए वचनबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें: पंजाब में अपराधियों को AI-ML तकनीक से पकड़ेगी पुलिस, DGP ने CM का जताया आभार

HISTORY

Edited By

Achyut Kumar

First published on: Feb 06, 2024 06:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें