Video: देश के उत्तरी राज्यों में इस वक्त बारिश का कहर जारी है। हिमाचल से लेकर जम्मू में लैंडस्लाइड तो वहीं उत्तराखंड में भी लगातार बादल फट रहे हैं। इस साल मानसून का कहर पंजाब में बरपा है। यहां भी भारी बारिश से राज्य के कुल 7 जिले प्रभावित हुए हैं, जिसमें तकरीबन 830 गांव शामिल हैं। विशेषज्ञों की मानें तो पंजाब में ऐसे बाढ़ वाले हालात पूरे 37 सालों बाद आए हैं। हालांकि, प्रशासन ने राज्य में राहत-बचाव का काम तेज कर दिया है। इंडियन आर्मी के जवान फंसे हुए लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। इस काम के लिए बोट का इस्तेमाल हो रहा है। ब्यास नदी भी उफान पर है, जिस वजह से लगातार ग्रामीण इलाकों में जलस्तर बढ़ रहा है।
‘आप’ के सांसद जुटे रेस्क्यू में
सुल्तानपुर लोधी में पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद संत सीचेवाल खुद बोट में सवार होकर लोगों का रेस्क्यू कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे बोट से एक प्रभावित परिवार को सुरक्षित बाहर लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा, कई समाज सेवक और प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहे हैं। पूरी रिपोर्ट जानने के लिए देखें न्यूज24 का ये वीडियो…
ये भी पढ़ें- Video: 5 जिंदा लोगों को कर दिया मरा हुआ घोषित, अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे पीड़ित बुजुर्ग









