---विज्ञापन---

बाढ़ के हालात से निपटने के लिए फाजिल्का जिला प्रशासन ने की स्कूलों की छुट्टी; 26 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल

फाजिल्का: पंजाब में बाढ़ की वजह से हर तरफ हा-हाकर मची हुई है और इससे निपटने के लिए प्रदेश की सरकार ने अपने तमाम मंत्री-विधायकों को फील्ड में उतार रखा है। इसी बीच प्रदेश के सरहदी जिले फाजिल्का से एक बड़ी खबर आई है। जिला प्रशासन ने बाढ़ के हालात की वजह से जिले के […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 22, 2023 13:39
Share :

फाजिल्का: पंजाब में बाढ़ की वजह से हर तरफ हा-हाकर मची हुई है और इससे निपटने के लिए प्रदेश की सरकार ने अपने तमाम मंत्री-विधायकों को फील्ड में उतार रखा है। इसी बीच प्रदेश के सरहदी जिले फाजिल्का से एक बड़ी खबर आई है। जिला प्रशासन ने बाढ़ के हालात की वजह से जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के मुताबिक आगामी 26 अगस्त तक जिले के सभी सरकरी और नजिी स्कूल बंद रहेंगे।

दरअसल, फाजिल्का पंजाब से गुजरकर पाकिस्तान को जाती सतलुज नदी के किनारे बसा हैे और इन दिनों पहाड़ों में हो रही भारी बारिश के चलते पूरे उफान पर है। सबसे ज्यादा तबाही सतलुज नदी ने फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में मचा रखी है। साथ ही लुधियाना और मोगा जिलों का भी कुछ इलाका सतलुज की बाढ़ से प्रभावित है। इस बीच न सिर्फ आम जन जीवन परेशानियों से दो-चार हो रहा है, बल्कि सबसे ज्यादा दिक्कत तो छोटे-छोटे स्कूली बच्चों और उन्हें लाने-ले जाने वाले उनके अभिभावकों को हो रही है। इसी समस्या के मद्देनजर फािल्का जिला प्रशासन ने जिले में हालात सामान्य हो जाने तक स्कूलों की छुट्टी कर देने का ऐलान कर दिया है।

जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. सेनू दुग्गल के आदेशानुसार गुरुहरसहाय ब्लॉक-3, जलालाबाद-1, फाजिल्का-1 और फाजिल्का-2 के विभिन्न स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद रखा जाना है। ब्लाॅक गुरुहरसहाय-3 और जिला फाजिल्का के अंतर्गत सरकारी प्राइमरी स्कूल बोदला पीरे के, सरकारी प्राइमरी स्कूल महमूद खाने के और सरकारी प्राइमरी स्कूल मोहने वाला झुगे, जलालाबाद-1 के तहत सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी बचन सिंह, सरकारी प्राइमरी स्कूल गहले, फाजिल्का-1 के अंतर्गत वाला सरकारी प्राइमरी स्कूल जोधा भैणी और सरकारी प्राइमरी स्कूल घुरका, सरकारी प्राइमरी स्कूल गुद्दड़ भैणी और सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी मोहना राम बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: ग्रामीण विकास की दिशा में भगवंत मान सरकार बड़ा फैसला; सर्वसम्मति से चुनी जाने वाली पंचायतों को मिलेगी विशेष ग्रांट

इसके अलावा इस लिस्ट में फाजिल्का-2 के अंतर्गत सरकारी प्राइमरी स्कूल झंगड़ भैणी, गुलाबा भैणी, दोना नानका, गट्टी नंबर 1, ढाणी सद्दा सिंह, मुहार जमशेर, महातम नगर, रेते वाली भैणी, मुहार खीवा, मनसा, नूर मुहम्मद, मुहार सोना, तेजा रुहेला, प्रभात सिंह वाला हिठाड़, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल झंगड़ भैणी, सरकारी मिडिल स्कूल महातम नगर, सरकारी हाई स्कूल कावां वाली, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल हस्ता कलां, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लड़के फाजिल्का, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल लाधूका, सरकारी मिडिल स्कूलों में सलेमशाह, सरकारी हाई स्कूल मौजम, सरकारी हाई स्कूल आसफवाला और सरकारी हाई स्कूल नूरशाह आदि भी शामिल हैं।

First published on: Aug 22, 2023 01:33 PM
संबंधित खबरें