---विज्ञापन---

पंजाब

जहरीली शराब बनाने में हो रहा था मेथनॉल का इस्तेमाल, सेहत के लिए कितना खतरनाक?

पंजाब के मजीठा जहरीले शराबकांड को लेकर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है। इस शराबकांड में अब तक 23 लोगों की मौत हो गई है। चलिए जानते हैं कि जहरीली शराब की इनसाइड स्टोरी क्या है और मेथनॉल से हमारी सेहत के लिए कितना खतरनाक है...

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 14, 2025 15:32
Punjab Fake liquor Inside story

इस समय पूरे देश में पंजाब के मजीठा जहरीले शराबकांड को लेकर चर्चा हो रही है। इस जहरीले शराबकांड में अब तक 23 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, कुछ लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। पुलिस की तरफ से भी इस मामले पर तेजी से जांच और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में सबसे पहले डीजीपी द्वारा मजीठा के डीएसपी अमोलक सिंह और एसएचओ सब-इंस्पेक्टर अवतार सिंह को सस्पेंड किया गया। पंजाब पुलिस ने इस अवैध शराब के धंधे में शामिल सरगना, डिस्ट्रब्यूटर, विक्रेता और इसके मास्टरमाइंड समेत कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

शराबकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जहरीली शराब पीकर जान गंवाने वाले लोगों में थ्रेवाल, भंगाली कलां, मरारी कलां, तलवंडी खुम्मन, करनाला, पातालपुरी और थ्रेवाल गांव के लोग शामिल हैं। डीजीपी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला है कि इस जहरीली शराबकांड का मास्टरमाइंड औद्योगिक उत्पादों में इस्तेमाल होने वाला हार्ड केमिकल मेथनॉल का मुख्य सप्लायर साहिब सिंह है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

---विज्ञापन---

मेथनॉल का ऑनलाइन ऑर्डर

अमृतसर ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि पूछताछ में साहिब सिंह ने कहा कि उसने लुधियाना स्थित साहिल केमिकल्स से मेथनॉल खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मेथनॉल की उस खेप को जब्त करने के लिए आबकारी और पुलिस टीमों को मौके पर भेजा है।

10, 20 और 30 रुपये की शराब पाउच

जानकारी के अनुसार, मास्टरमाइंड साहिब सिंह ने ऑनलाइन मेथनॉल खरीदा था, जिसका इस्तेमाल वह नकली शराब बनाने में कर रहा था। डीजीपी के अनुसार इस पूरे वर्क सिस्टम का पता लगाने के लिए पुलिस इस मामले में शामिल सभी लोगों के साथ पूछताछ कर रही है। गांव के लोगों ने बताया कि यह शराब पाउच में 10, 20 और 30 रुपये में बेची जाती थी।

सेहत के लिए कितना खतरनाक है मेथनॉल

जानकारी के अनुसार, मेथनॉल वैसे तो पदार्थ के तौर पर जहरीला नहीं है। लेकिन अगर इसका सेवन किया जाए तो शरीर में जाते ही बहुत ज्यादा जहरीले फॉर्मिक एसिड में बदल जाता है। इसकी वजह से शरीर के कई अंग काम करना बंद कर देते हैं। इसके अलावा अंधापन, ब्रेन हैमरेज और कई मामलों में तो मौत तक हो जाती है।

First published on: May 14, 2025 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें