Punjab CM Mann Expressed Grief Martyr Tarlochan Singh, चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज भारतीय सेना दिवस के मौके पर भारतीय जवान तरलोचन सिंह की शहादत पर अपना दुख व्यक्त किया है। सीएम मान ने अपने X हैंडल पर पोस्ट करते हुए शहीद तरलोचन सिंह और उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि तरलोचन सिंह ड्यूटी निभाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उन्होंने वादा किया कि पंजाब सरकार शहीद के परिवार की हरसंभव मदद करेगी।
CM @BhagwantMann expressed profound grief & sorrow over martyrdom of Jawan Tarlochan Singh of Indian Army who attained martyrdom while performing his duty. CM extended his sympathies with bereaved family of martyr & said that state govt is with family in this hour of grave crisis pic.twitter.com/RJWzTLOi1n
— CMO Punjab (@CMOPb) January 15, 2024
---विज्ञापन---
शहीद जवाब के लिए सीएम मान का दुख
सीएम मान ने शहीद के परिवार के लिए संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब सरकार इस मुश्किल घड़ी में परिवार के साथ है। शहीद ने देश की एकता की रक्षा करते हुए राज्य की गौरवमयी विरासत को बरकरार रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है।
उन्होंने कहा कि वीर तरलोचन सिंह ने बहादुरी से ड्यूटी निभाते हुए समर्पण की भावना दिखाई और शहीद हो गए। सीएम भगवंत मान ने कहा कि शहीद का अतुलनीय बलिदान उनके साथियों को अपनी ड्यूटी को पहले से अधिक निष्ठा भावना के साथ निभाने की प्रेरणा देगा। राज्य सरकार की नीति के अनुसार पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Explainer: मालदीव में कितने भारतीय सैनिक हैं और क्या कर रहे हैं?
इलाज के दौरान जवान ने तोड़ा दम
सीएम मान ने भारतीय जवान तरलोचन सिंह को याद करते हुए कहा कि 11 सिख LI में तैनात 35 साल के जवान देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए ड्यूटी निभाते हुए बर्फ के कारण हादसाग्रस्त हो गए। उन्हें गंभीर रूप में घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि बदकिस्मती से इलाज के दौरान तरलोचन सिंह आर्मी अस्पताल में बलिदान हो गए। सीएम मान ने कहा कि यह देश के लिए और खासकर दुखी परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। तरलोचन सिंह संगरूर जिले के सुनाम उधम सिंह वाला तहसील जखेपल धालीवालबास गांव के रहने वाले थे।