Punjab State Women Commission: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ महिलाओं को भी आगे बढ़ा रही है। पंजाब की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मान सरकार द्वारा उनके अधिकारों की रक्षा और उनके समस्याओं के समाधान पर लगातार काम किया जा रहा है। सरकार के इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पंजाब राज्य महिला आयोग दिन-रात तेजी से काम कर रहा है। इस बात की जानकारी आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने दी है। उन्होंने कहा कि आयोग लगातार महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनकी उचित गरिमा को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है।
महिलाओं को सम्मान के साथ जीने के लिए हिंसा का डट कर सामना करना पड़ेगा: राज लाली गिल #news #BreakingNews #Headlines #CurrentEvents #WorldNews #Politics #BusinessNews #TechNews #HealthNews #SportsNews #EntertainmentNewshttps://t.co/3m0MjeJx2J
---विज्ञापन---— The News Air (@TheNewsAir) June 13, 2024
महिलाओं की समस्याओं का समाधान
राज लाली गिल ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं का समाधान करना, उनके अधिकारों की रक्षा करना और उनके लिए एक बेहतर समाज का निर्माण करना ही आयोग का उद्देश्य है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंजाब में किसी महिला को किसी तरह की परेशानी है तो वह प्रदेश की महिला आयोग के साथ अपनी समस्या शेयर कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सभी समस्याओं का समाधान करना और उन्हें समाज में सम्मान दिलाना ही इस आयोग का लक्ष्य है।
यह भी पढ़ें: पंजाब राज्य व्यापारी आयोग की बैठक, प्रदेश के आर्थिक विकास सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा
औरतें महिला आयोग में कर सकती हैं शिकायत
उन्होंने बताया कि पंजाब महिला आयोग ऐसा माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, जहां महिलाएं तेजी से आगे बढ़ सकें। साथ ही देश के विकास और समाज में सकारात्मक योगदान दे। आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने जोर देते हुए कहा कि अगर कोई महिला घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का सामना कर रही है, तो वह अपनी शिकायत पंजाब राज्य महिला आयोग में कर सकती है।