Indians Deported from USA: (RAHUL JAKHAR) किसी भी मिडिल क्लास परिवार के लिए विदेश जाना इतना आसान नहीं है। पासपोर्ट से लेकर वीजा और वहां जाने के खर्चे तक इतना ज्यादा होता है कि लोगों को अपने घर गिरवी रखने पड़ जाते हैं। लेकिन जरा सोचिए कि एक परिवार ने अपने जवान लड़के को घर बेच, जमीन गिरवी रख अमेरिका भेजा हो, लेकिन सिर्फ 15 दिनों में उसे डिपोर्ट कर दिया जाए तो उस फैमिली पर क्या बीतेगी। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है जिसमें अमेरिका सरकार ने भारत से अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे कुछ भारतीय लोगों को डिपोर्ट कर दिया है।
बुधवार को भारत पहुंचा विमान
बुधवार को अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीय नागरिकों का विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा। विमान में 104 लोग शामिल थे जिनमें से एक अंबाला के नजदीक लगने वाले पंजाब के जड़ौत गांव का भी एक लड़का शामिल है जो अवैध रूप से वहां गया था। उसका नाम प्रदीप सिंह है जो 15 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था। अब उसकी इस तरह वापसी से पूरा परिवार सदमे में है और उन्होंने अपनी दर्द भरी जर्नी भी बताई।
घर बेच, जमीन गिरवी रख बेटे को भेजा था अमेरिका
प्रदीप के परिवार की हालत पहले से ही ठीक नहीं थी। वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, लेकिन फिर भी 21 साल के बेटे के भविष्य की खातिर उन्होंने अपनी जमीन गिरवी रख दी और घर बेच दिया। इससे भी पूरा नहीं पड़ा को कर्ज लिया लेकिन बेटे को अमेरिका भेजा। लेकिन अचानक से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी बेटा अमेरिका से वापस इंडिया डिपोर्ट कर दिया गया। फिलहाल परिजन सदमे में हैं और उन्हें कुछ समझ नहीं रहा कि उनके साथ ये क्या हुआ।
प्रदीप की मां और दादी ने खुद को किया कैद
बेटे को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिए जाने के बाद परिवार सदमे में है। वहीं प्रदीप की मां और दादी ने खुद को कमरे में कैद कर लिया है। वो किसी से भी बात नहीं कर रहे हैं। वहीं प्रदीप के मौसा ने बताया कि प्रदीप 15 दिन पहले ही अमेरिका पहुंचा था हालांकि इंडिया से वह करीब 7 महीने पहले गया था। प्रदीप के पिता ने जमीन बेचकर और कर्ज उठाकर उसे अमेरिका भेजा था। प्रदीप को अमेरिका भेजने पर 41 लाख रुपए के लगभग का खर्च आया तो वहीं परिवार एक पुराने मकान में गुजर बसर कर रहा है। परिजनों ने सरकार से मांग की है की उनकी सहायता की जाए और प्रदीप को नौकरी दी जाए।
यह भी पढ़ें: Exclusive: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों में सबसे ज्यादा पंजाब के लोग, जानें किस राज्य के कितने लोग लौटे?