Punjab Tegbir Singh conquered Africa’s Mount Kilimanjaro: पंजाब की एक 5 साल की बेटे ने अखोना कमाल कर दिखाया है। दरअसल, रोपड़ के रहने वाले 5 साल के तेगबीर सिंह ने तंजानिया में स्थित अफ्रीका के सबसे ऊंचे पाहड़ माउंट किलिमंजारो को फतह किया है। ऐसा करने वाले तेगबीर सिंह एशिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं। माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने के बाद तेगबीर सिंह ने उस पर भारत के झंडा भी लगाया। तेगबीर सिंह को किलिमंजारो राष्ट्रीय उद्यान और तंजानिया राष्ट्रीय उद्यानों के संरक्षण आयुक्त की तरफ से पर्वतारोहण प्रमाण पत्र दिया गया है।
Historic!!!! 5-year-old Teghbir Singh from Ropar, Punjab, becomes the youngest Asian to scale Mount Kilimanjaro
---विज्ञापन---His remarkable journey is a testament to courage & perseverance at such a small age
Moment of pride for Punjab ❤️ pic.twitter.com/csoIIdVj6H
---विज्ञापन---— AAP Punjab (@AAPPunjab) August 26, 2024
तेगबीर ने 18 अगस्त को शुरू की चढ़ाई
तेगबीर ने बताया कि उन्होंने 18 अगस्त को माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई शुरू की थी, जिस पर उन्होंने 23 अगस्त को फतह हासिल करते हुए पहाड़ की सबसे ऊंची उहुरू चोटी पर पहुंच गए। तेगबीर ने बताया कि उस समय उहुरू चोटी पर तापमान 0 से 10 डिग्री सेल्सियस कम तक था। इस तरह की ट्रेक की ऊंचाईयों पर कई बीमारियों का खतरा होता है लेकिन इसके बाद भी 5 साल के तेगबीर ने सभी चुनौतियों पर जीत हासिल की और पर्वत को कर लिया।
यह भी पढ़ें: न्यू चंडीगढ़ की तरफ बढ़ रहा लोगों का झुकाव, प्रॉपर्टी की कीमतों में भारी उछाल
विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
तेगबीर ने माउंट किलिमंजारो को फतह करने के साथ ही सर्बिया के ओग्जेन सिवकोविक के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि सर्बिया के ओग्जेन सिवकोविक ने 6 अगस्त 2023 को 5 साल की उम्र में माउंट किलिमंजारो को फतह विश्व रिकॉर्ड बनाया था। तेगबीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच बिक्रमजीत सिंह घुमन और परिवार को दिया है। वह 30 अगस्त को भारत वापस आएंगे।