पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ’50 बम’ वाले बयान पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 50 बम से संबंधित जानकारी पुलिस को नहीं देने पर प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज किया गया। इसे लेकर सीएम भगवंत मान ने भी तीखा हमला बोला।
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा था कि राज्य में 50 बम आ चुके हैं, जिनमें से 18 धमाके हो चुके हैं और 32 होने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उनके इस बयान पर पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम बाजवा के सेक्टर 8 स्थित घर पहुंची और उनसे पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई भी जानकारी से मना कर दिया। मोहाली में प्रताप सिंह बाजवा धारा 197 और 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सोमवार को 12 बजे समन किया गया है, प्रताप बाजवा ने भी इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें : मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले का मुख्य आरोपी सैदुल अमीन कौन? जिसे पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
इसके बाद पंजाब पुलिस ने प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि उन्होंने पुलिस को 50 बम को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी। उन पर संदिग्ध जानकारी छुपाने का आरोप है। पहले भी प्रताप सिंह बाजवा पर देश विरोधी संगठन के साथ रिश्ते रखने के आरोप लग चुके हैं।
सीएम भगवंत मान ने बोला तीखा हमला
इसे लेकर सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा को यह जानकारी कहां से मिली। न तो इंटेलिजेंस के पास ऐसी कोई सूचना है और न ही केंद्र सरकार की ओर से कोई जानकारी आई है। बाजवा को इस बारे में पंजाब पुलिस को बताना चाहिए कि बम कहां हैं। अगर यह बात झूठ है तो क्या वो पंजाब में ऐसे बयान देकर आतंक फैलाना चाहते हैं।
Aman Arora ji, stop misleading the people of Punjab. The letter you’re waving around is baseless and full of misinformation — even Captain Amarinder Singh himself has rubbished it. Don’t insult public intelligence with such desperate theatrics. @AroraAmanSunam https://t.co/KIEX8jxnVJ
— Partap Singh Bajwa (@Partap_Sbajwa) April 13, 2025
बाजवा ने अमन अरोड़ा पर साधा निशाना
प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमन अरोड़ा, पंजाब के लोगों को गुमराह करना बंद करें। आप जो पत्र इधर-उधर कर रहे हैं, वह निराधार और गलत सूचनाओं से भरा हुआ है- यहां तक कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसे बकवास बताया है। इस तरह की बेतुकी नौटंकी करके जनता की बुद्धि का अपमान न करें।
यह भी पढ़ें : ‘इस राज्य में 65 साल हुई रिटायरमेंट की उम्र’, कैबिनेट मीटिंग में लिए गए ये फैसले