---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने फिर की नपाक हरकत, ड्रोन से भेजी करोड़ों की हेरोइन

Pakistani Drone Entered In Indian Territory With Heroin, तरनतारन: पाकिस्तान कभी अपनी नपाक करूकतों से बाज नहीं आ रहा हैं, एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन की मदद से घुसपैठ की है। दरअसल, पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ को सीमा के पास 1 किलो 330 ग्राम हेरोइन का पैकेट मिला है। जिसे […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 12, 2023 18:59
Share :

Pakistani Drone Entered In Indian Territory With Heroin, तरनतारन: पाकिस्तान कभी अपनी नपाक करूकतों से बाज नहीं आ रहा हैं, एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत में ड्रोन की मदद से घुसपैठ की है। दरअसल, पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ को सीमा के पास 1 किलो 330 ग्राम हेरोइन का पैकेट मिला है। जिसे BSF ने पंजाब पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने उक्त हेरोइन को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया। पुलिस अब ये पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर ये हेरोइन तस्कर कर कैसे पहुंचाई जाती।

BSF जवान की फायरिंग

जानकारी के अनुसार, तरनतारन में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की 103 बटालियन की फौज ड्यूटी पर थी। रविवार रात को लगभग 9.30 बजे बीएसएफ जवान को पाकिस्ता की ओर से कुछ आने का एहसास हुआ। इसी दौरान जब जवानों नाइटविजन कैमरों से देखा तो उन्हें एक भारतीय सीमा में आते दिखाई दिया। ड्रोन को देखते ही बीएसएफ के जवान ने उस पर फायरिंग शुरु कर दी। जवान ने कुछ 8 राउंड फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन दिखाना बंद हो गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मोगा में नशे की ओवरडोज ने बुझाया एक और घर का चिराग, दो साल पहले हुई थी शादी

सर्च अभियान में मिली हेरोइन 

सोमवार की सुबह मेहंदीपुर और कलश के क्षेत्र में बीएसएफ को तलाशी के दौरान इलाके में 1 किलो 330 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद हुआ। बता दें कि, क्षेत्र में सर्च अभियान बीएसएफ के कंपनी कमांडेंट ललित कुमार, सरवेश एन राय और खेमकरण थाना के प्रभारी चरण सिंह भुल्लर की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया। हेरोइन का पैकेट मिलने के बाद खेमकरण थाने में पुलिस ने अज्ञात तस्करों खिलाफ केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Sep 12, 2023 06:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें