---विज्ञापन---

पंजाब

Navjot Singh Sidhu: गणतंत्र दिवस पर जेल से रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, 51 कैदियों की लिस्ट में नाम शामिल

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उन 51 पंजाब कैदियों की संभावित सूची में शामिल हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस पर माफी के योग्य माना गया है। 1988 के रोड रेज मामले में आठ महीने की जेल की सजा काटने के बाद उनके रिहा होने की संभावना है। सूत्रों से मिली […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Dec 28, 2022 14:21
Navjot Singh Sidhu, Patiala jail, Road Rage Case

Navjot Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू उन 51 पंजाब कैदियों की संभावित सूची में शामिल हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस पर माफी के योग्य माना गया है। 1988 के रोड रेज मामले में आठ महीने की जेल की सजा काटने के बाद उनके रिहा होने की संभावना है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी को बंदियों की रिहाई के लिए तैयार की गई प्रस्तावित सूची पर कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी। कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद नामों को राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर पर बैक-टू-बैक करेंगे हाई लेवल मीटिंग

लिस्ट में ऐसे कैदी शामिल

बताया जा रहा है कि रिहा किए जाने वाले संभावित कैदियों की सूची में वैसे कैदी भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है, लेकिन जुर्माना भरने में असमर्थता के कारण जेल में थे। कुछ कैदी ऐसे भी हैं जो अपनी जेल की 60-70 फीसदी अवधि पूरी कर चुके हैं।

और पढ़िए –Breaking: PM मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ी, अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू को 1988 के रोड रेज मामले में मई में सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई थी। सिद्धू ने 20 मई को कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया था और उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पिछले विधानसभा चुनाव में अपने निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर (पूर्व) से हार गए थे।

और पढ़िए –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 28, 2022 12:01 PM

संबंधित खबरें