भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में ‘फरिश्ते योजना’ को लेकर पंजाब कैबिनेट ने विस्तार किया है। इसके अनुसार, युद्ध या कोई आतंकी हमला होने पर किसी के घायल होने की जानकारी मिलती है। इसके लिए राज्य सरकार में घायल होने वाले लोगों का अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा। किसी जंग या आतंकी हमले में घायलों को तुरंत इलाज मिलेगा। फरिश्ते स्कीम के तहत अब प्राइवेट अस्पतालों में फ्री ट्रीटमेंट होगा।
कब हुई थी फरिश्ते योजना लॉन्च?
पंजाब सरकार ने साल 2024 में फरिश्ते योजना को लॉन्च किया था, अब इसे और बढ़ा दिया गया है। सरकार के मुताबिक, इस मुश्किल घड़ी में इस कदम से आम लोगों को राहत मिलेगी। इस योजना का प्रमुख मकसद है कि हमलों में घायल लोगों की जान बचाई जा सके और उन्हें इलाज मिल सके। राज्य सरकार के सभी सरकारी और पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पतालों में बिना किसी समस्याओं के मुफ्त इलाज मिलेगा।
घायलों की मदद करने वालों को इनाम
फरिश्ते योजना के तहत घायलों की मदद करने वाले लोगों को इनाम के साथ-साथ प्रशंसा पत्र दिया जाएगा। इसमें उन्हें जान बचाने वाले ‘फरिश्ते’ कहकर संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा घायलों को अस्पताल तक ले जाने वाले लोगों से पुलिस की तरफ से बिना किसी पूछताछ के काम होगा।
किन-किन अस्पतालों में होगा उपचार
फरिश्ते स्कीम के तहत पंजाब सरकार ने सभी बड़ी सड़कों के 25 किमी के दायरे में आने वाले सभी सरकारी और पैनल में शामिल प्राइवेट अस्पतालों की सूची तैयार कर ली है। इस योजना से जुड़े सभी अस्पतालों की सूची जिलावार ऑनलाइन आपको आराम से मिल जाएगी। फिलहाल, अधिकारियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं।
क्या है फरिश्ते योजना?
पंजाब सरकार की ‘फरिश्ते स्कीम’ से आप रोड एक्सीडेंट में घायलों की जान बिना किसी झंझट के (पुलिस नहीं करेगी कोई पूछताछ) बचा सकते हैं। इसके तहत घायलों को प्राइवेट अस्पतालों में भी फ्री ट्रीटमेंट मिलेगा।
ये भी पढ़ें- ‘पंजाब का पानी हो रहा है चोरी…’, सीएम भगवंत मान ने लगाए गंभीर आरोप