Will Manish Tewari Also Join BJP : कांग्रेस की स्थिति आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सुधरने के बजाय और बिगड़ती नजर आ रही है। एक ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही हैं तो दूसरी ओर पार्टी सांसद मनीष तिवारी को लेकर भी कुछ ऐसी ही चर्चाएं चल रही हैं। अब इन अटकलों को लेकर तिवारी के कार्यालय से प्रतिक्रिया भी आई है।
Latest in the list is #ManishTewari , the Congress leader is in talks with #BJP leadership and want to join the saffron party leaving the sinking Gandhian ship pic.twitter.com/ho6JYEQesi
---विज्ञापन---— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) February 18, 2024
रिपोर्ट्स में किया गया था ऐसा दावा
इस संबंध में मनीष तिवारी के कार्यालय की ओर से रविवार को स्पष्टीकरण उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद जारी किया गया जिनमें सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि कांग्रेस सांसद इस समय भाजपा के संपर्क में हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि वह भाजपा के टिकट पर पंजाब की लुधियाना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में मनीष तिवारी पंजाब की श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से सांसद हैं।
Manish Tewari, a Congress MP, says he is not joining the BJP, dismissing rumors.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/6ZbSN0m8Hs
— Desh Ka Verdict (@DeshKaVerdict) February 18, 2024
मनीष तिवारी के ऑफिस ने क्या कहा
बयान में कहा गया कि ऐसे अनुमान कि मनीष तिवारी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं, बिल्कुल निराधार हैं। वह अपने संसदीय क्षेत्र में हैं और वहां विकास कार्यों की देखरेख कर रहे हैं। पिछली रात वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता के घर रुके थे। बता दें कि तिवारी के भाजपा से जुड़ने की अटकलों तब और बल मिला था जब कमलनाथ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संभावित मुलाकात की जानकारी सामने आई थी।
#WATCH | Indore: Congress leader Sajjan Singh Verma and close aide of former Madhya Pradesh CM Kamal Nath says “Three things work in politics- respect, insult and self-respect, when these are hurt a person changes his decisions…When such a top politician who has done a lot for… pic.twitter.com/BrJnzeV6lv
— ANI (@ANI) February 17, 2024
कांग्रेस को कमजोर करेंगे कमलनाथ!
कमलनाथ के मामले को लेकर सूत्रों का कहना है कि उनके भाजपा में शामिल होने की उम्मीद है और कांग्रेस नेतृत्व ने उनसे संपर्क करने की कोई कोशिश नहीं की है। बता दें कि कमलनाथ इस समय अपने सांसद बेटे नकुल कुमार नाथ और समर्थक नेताओं के साथ दिल्ली में हैं। माना जा रहा है कि अगर वह भाजपा में गए तो उनके समर्थक कई और बड़े नेता भी पाला बदल लेंगे। इससे मध्य प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति और कमजोर होगी।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय अधिवेशन में अमित शाह के संबोधन की 10 बड़ी बातें
ये भी पढ़ें: क्या कमलनाथ के जाने से कांग्रेस में बनेगी पलायन की स्थिति
ये भी पढ़ें: जानिए इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर चुनाव आयोग की राय क्या