LPG tanker explosion: होशियारपुर–जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला के नजदीक एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया। हादसे में लगभग 20 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जबकि 2 कि मौत हो गई है। सभी घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल, होशियारपुर ले जाया गया और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए होशियारपुर फायर ब्रिगेड के अलावा दसूहा, फगवाड़ा और जालंधर से भी अतिरिक्त फायर टेंडर मौके पर बुलाए गए।
जालंधर-होशियापुर रोड को किया बंद
घटना की जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह, विधायक ब्रम शंकर जिम्पा और डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है। हादसे वाले मार्ग को तुरंत बंद कर दिया गया ताकि किसी अन्य अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर तैनात किया गया है, जो स्थिति पर लगातार निगरानी रख रही है।
गैस के निशानों की जांच करने के निर्देश
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि नसराला डिपो के अधिकारियों को गैस के निशानों की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिन घायलों की हालत गंभीर है उन्हें उच्च स्तरीय अस्पतालों के लिए रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज सिविल अस्पताल होशियारपुर में चल रहा है। घायलों के उपचार में कोई कमी न रहे, इसके लिए अस्पताल में अतिरिक्त डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है।
हादसे वाले क्षेत्र में न जाएं लोग
सिविल सर्जन सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे हादसे वाले क्षेत्र की ओर न जाएं और राहत कार्यों में प्रशासन का सहयोग करें। कैबिनेट मंत्री, विधायक व डिप्टी कमिश्नर ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि घायलों की पूरी देखभाल की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार और प्रशासन पीड़ितों व उनके परिवारों के साथ खड़ा है।