Jalandhar sports industry get big relief soon MP Sushil Kumar Rinku raised demand: जालंधर में जीएसटी की बढ़ाई गई दरों से प्रभावित जालंधर की खेल इंडस्ट्री को जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि जालंधर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता सुशील कुमार रिंकू ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को खेल उत्पादों पर जीएसटी दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने की मांग उठाई है। साथ ही संबंधित उत्पादों के एचएसएन कोड समेत विस्तृत ब्यौरा सौंपा है। रिंकू ने कहा कि पहले इन उत्पादों पर जीएसटी दर 5 फीसदी हुआ करती थी लेकिन बाद में केंद्र सरकार ने इसे बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया, जिससे देश भर में मशहूर जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के लिए संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि खेल उद्योग को बचाने के लिए जीएसटी दर को न्यायसंगत बनाए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने संबंधित उत्पादों की सूची केंद्रीय वित्त मंत्री को सौंपी है।
स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की समस्या रखी सामने
उल्लेखनीय है कि सांसद सुशील कुमार रिंकू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सितंबर महीने में मुलाकात की थी, जिसमें जालंधर की स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की समस्या उनके सामने रखी थी और खेल उद्योग पर जीएसटी दर कम करने के लिए कहा था। अब सुशील रिंकू ने वित्त मंत्री को लगभग डेढ़ दर्जन उत्पादों के एचएसएन कोड सौंपे हैं, जिस पर जीएसटी दर 18 फीसदी से कम करके 5 फीसदी करने का निवेदन किया गया है। इनमें आम लोगों की तरफ से प्रयोग किए जाने वाले लगभग सभी तरह के खेल उत्पाद शामिल हैं, चाहे वह स्पोर्ट्सवेयर हो, ट्रेवलिंग बैग्स हों, या फिर खेल से संबंधित आइटम्स हों।
जालंधर की Sports Industry को
जल्द मिल सकती है बड़ी राहत ‼️
▶️ सांसद @Sushilrinku_13 ने खेल उत्पादों पर GST 18% की बजाय 5% करने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री @nsitharaman को उत्पादों की HSN कोड समेत सौंपी सूची
"देशभर में मशहूर जालंधर की Sports Industry को बचाने के लिए GST दर… pic.twitter.com/wfNYthUXmq— AAP Punjab (@AAPPunjab) December 18, 2023
---विज्ञापन---
जीएसटी की दर बढ़ने से सभी वर्ग प्रभावित हुए
सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि ज्यादातर खेल उत्पादों का इस्तेमाल स्कूलों में बच्चों व गरीब वर्ग के द्वारा किया जाता है और जीएसटी की दर बढ़ने से ये सभी वर्ग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वहीं स्पोर्ट्स का ज्यादातर सामान स्कूलों में बच्चों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
रिंकू ने कहा कि इन उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाना गलत है क्योंकि इससे जहां इंडस्ट्री प्रभावित होगी, वहीं गरीब वर्ग से संबंधित लोग भी परेशान होंगे। रिंकू ने कहा कि एक तरफ हमारी इंडस्ट्री चीन से आने वाले सस्ते सामान की वजह से पहले ही परेशान है लेकिन अब सरकार द्वारा जीएसटी की दर बढ़ाने से यह चुनौती और बढ़ जाएगी। हमारी इंडस्ट्री कैसे चीनी इंडस्ट्री का मुकाबला करेगी, इसलिए जहां जीएसटी की दर कम करना इंडस्ट्री के लिए जरूरी है, वहीं आम लोगों को भी इसका फायदा होगा। सांसद ने उम्मीद जताई है कि इस दिशा में जल्द ही सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।
ये भी पढ़ें: पंजाब के पैंशनरों के लिए खुशखबरी, CM भगवंत मान ने दी मंहगाई भत्ता बढ़ोतरी को मंजूरी
ये भी पढ़ें: बठिंडा में गरजे केजरीवाल: केंद्र ने परेशान किया फिर भी पंजाब में विकास हुआ
ये भी पढ़ें: पंजाब की भगवंत मान सरकार का विकास रथ बठिंडा पहुंचा, 1125 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च