अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में सोना तस्करी के मामले एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से आए इस आरोपी को कस्टम कमिश्रनरेट ने 15 लाख 74 हजार रुपए के सोने के साथ धर-दबोचा। बताया जा रहा है वह सोने को एक कैप्सूल के जरिये अपने अंडर गारमेंट्स में छिपाकर लाया था और यहां शक के आधार पर चेकिंग में बच न सका।
कस्टम के एआईयू के प्रवक्ता ने बताया स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 56 गुरुवार को श्री रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इसके बाद जैसे ही यहां उतरे लोगों के सामान की चेकिंग की शुरू की गई तो इसी बीच एक यात्री के चहरे पर लगातार डर नजर आ रहा था। शक के आधार पर उसे अन्य यात्रियों से अलग करके जब जांच की तो स्कैनिंग में कुछ भी संगिदग्ध बरामद नहीं हुआ, लेकिन जब उसकी तलाशी के दौरान अंडरगार्मेंट्स से एक कैप्सूल बरामद हुआ। 385 ग्राम के इस कैप्सूल में 265 ग्राम सोना पाया गया।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन के अगले दिन 4 बहनों पर टूटा दुखों का पहाड़, कनाडा से आई ये मनहूस खबर
लखनऊ एयरपोर्ट से भी दो तस्कर हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब अरब देशों से ऐसे छिपाकर सोना लाया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार देश के अन्य एयरपोर्ट्स पर ऐसी घटनाएं देखने को मिल चुकी हैं। हालांकि केरल में इस तरह की घटनाए ज्यादा देखने को मिलती है। वहीं अभी थोड़े ही दिन पहले लखनऊ एयरपोर्ट से भी कस्टम विभाग ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। वो दोनों दुबई से अपने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर ला रहे थे।