Rahul Gandhi Punjab Visit: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचे। यहां वह सबसे गोल्डन टेंपल में माथा टेका, फिर गुरुद्वारे के लंगर में सेवा की। इस दौरान उन्होंने लंगर घर में सेवा करते हुए बाकी लोगों के झूठे बर्तन धोए। सोमवार राहुल गांधी ने गुरुद्वारे के लंगर में देर रात 12 बजे तक सेवा की। इतना ही नहीं मंगलवार की सुबह फिर से राहुल गांधी गोल्डन टेंपल पहुंच गए। जहां उन्होंने आज भी गुरुद्वारे के लंगर में सेवा की।
सेवा के काम जुटे राहुल गांधी
राहुल गांधी मंगलवार को गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के तुरंत बाद ही लंगर घर में सेवा के काम जुट गए। यहां उन्होंने सबसे पहले महिलाओं के साथ लहसुन छिलवाए और प्रसाद के लिए सब्जी काटी। इसके बाद राहुल गांधी परिक्रमा में छबील पर बैठकर लोगों को पानी पिलाने की सेवा की। राहुल गांधी ने पिछले 24 घंटों में गोल्डन टेंपल के लंगर घर में 3 बार अपनी सेवा देने पहुंचे।
यह भी पढे़ं: आप नेता चित्रा सरवारा बोलीं- शिक्षा मंत्री जी, न्योता देकर भूल तो नहीं गए या फिर कोई आदर्श स्कूल ही नहीं
राहुल गांधी की आध्यात्मिक यात्रा
बता दें कि, राहुल गांधी सोमवार पंजाब के अमृतसर में अपनी निजी और आध्यात्मिक यात्रा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो गोल्डन टेंपल पहुंचे, जहां गुरुबानी कीर्तन सुना और गुरुद्वारे का कढ़ा हुआ प्रदास खाया। इसके बाद से राहुल गांधी पूरी तरह से गुरुद्वारे के लंगर की सेवा में लग गए। इस दौरान उन्होंने छबील में झूठे बर्तन धोने से लेकर लोगों को पानी पिलाने तक का काम किया। राहुल गांधी ने देर रात 12 बजे तक लंगर में अपनी सेवा दी। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी अमृतसर के रमाडा होटल में ठहरे हुए हैं, यहां उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है।