विशाल एंग्रीश, चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ने गई चंडीगढ़ पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। चंडीगढ़ पुलिस के ऑपरेशन सेल की टीम इंस्पेक्टर अमनजोत के नेतृत्व में जाल बिछाकर अपराधियों को पकड़ने गई थी, इसी बीच आरोपियों ने सामने से फायरिंग कर दी। हालांकि पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की।
गगन जज गिरोह के सदस्य
ऑपरेशन सेल की पुलिस पार्टी को एक गुप्त सूचना मिली कि आपराधिक गतिविधियों में शामिल फिरोजपुर के गगन जज गिरोह के सदस्य सुखना झील के पीछे एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। चंडीगढ़ घूमने की सूचना पर इंस्पेक्टर अमनजोत सिंह के नेतृत्व में तैनात ओपीएस सेल की टीम ने झील के पिछले हिस्से में नाकेबंदी शुरू कर दी। इसके बाद संदिग्धों की चेकिंग करने पर एक आरोपी ने अपनी पिस्टल निकाली और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जब उसने दूसरी गोली चलाने की कोशिश की, तो उसकी पिस्तौल जाम हो गई। गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। दोनों आरोपियों को ओपीएस सेल के कर्मचारियों ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से हथियार बरामद
पुलिस का कहना है कि इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह शूटिंग सेक्टर एक स्थित गोल्फ क्लब के मोड़ के पास हुई, जिसके पास ही चंडीगढ़ का प्रशासनिक आवास, पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित का सरकारी आवास भी मौजूद है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने अपनी पहचान दिलदीप सिंह उर्फ लस्सी पुत्र परमजीत सिंह निवासी बंसी गेट सिटी फिरोजपुर, शिव पुत्र सुनील कुआर निवासी डेरा राधा स्वामी अमृतसर गेट सिटी फिरोजपुर के रूप में की। आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला कि दिलदीप 2 हत्या और शिवा एक हत्या के प्रयास के मामले में शामिल था। आरोपी दिलदीप सिंह के पास से 1 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, आरोपी शिव के पास से 2 कारतूस के साथ 1 देशी पिस्टल बरामद की गई है।