Buddha Dariya Project In Punjab: पंजाब सरकार लगातार विकास कार्यों को करने में जुटी है। इसी के तहत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की ‘बुड्ढा दरिया’ को साफ करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने ‘बुड्ढा दरिया’ स्थल और ताजपुर रोड पर 225 एमएलडी जमालपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का दौरा किया।
लुधियाना पूर्व के विधायक दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल, लुधियाना उत्तर के विधायक मदन लाल बग्गा, लुधियाना पश्चिम के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी, लुधियाना मध्य के विधायक अशोक पराशर पप्पी; इस दौरान स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तेजवीर सिंह, स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक गुरप्रीत सिंह खैरा, नगर निगम आयुक्त आदित्य दचलवाल, मुख्य अभियंता रविंदर गर्ग, पीपीसीबी लुधियाना के मुख्य अभियंता आरके रत्तरा, पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड (पीडब्लूएसएसबी) के इंजीनियर इन चीफ मुकेश गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बुड्ढा दरिया में गाय के गोबर के निस्तारण की समस्या से निपटने के लिए स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह और सांसद सीचेवाल ने पेडा अधिकारियों को हैबोवाल और ताजपुर रोड डेयरी कांप्लेक्स में बायोगैस प्लांट लगाने के प्रोजेक्ट में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हैबोवाल डेयरी प्लांट में एक बायोगैस प्लांट पहले से ही चालू है और हैबोवाल डेयरी कांप्लेक्स में एक और प्लांट लगाया जाना है, जिसमें गाय के गोबर का इस्तेमाल बायोगैस बनाने के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा नगर निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे डेयरी परिसरों से गोबर उठाने के लिए निजी खिलाड़ियों को काम पर रखें और बायोगैस प्लांट्स के पेडा द्वारा चालू होने तक उसे निर्धारित स्थानों पर डंप करें। नगर निकाय के अधिकारियों ने कहा कि डेयरी इकाइयों से गोबर उठाने और दो निर्धारित स्थानों पर डंप करने के लिए मशीनरी और मानव शक्ति पहले ही तैनात की जा चुकी है। अब इसके लिए ठेकेदारों को काम पर रखने के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।
Punjab Takes Action to Clean ‘Buddha Dariya’
Under the leadership of CM @BhagwantMann, Local Bodies Minister Dr. Ravjot Singh & MP @SantSeechewal63 visited the site & Jamalpur STP to tackle pollution.Key Steps:
✅ Speeding up biogas plant projects to dispose of cow dung at… pic.twitter.com/FkRGSI539D— AAP Punjab (@AAPPunjab) December 29, 2024
अधिकारियों को मिले निर्देश
इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह और सांसद सीचेवाल ने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण (Punjab Pollution Control) के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डाइंग इंडस्ट्री के सीईटीपी और एसटीपी के कामकाज पर नियमित रूप से नजर रखें। पीपीसीबी के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि इलेक्ट्रोप्लेटिंग इंडस्ट्री का कचरा सीवर लाइनों में न डाला जाए।
इसके अलावा ‘बुड्ढा दरिया’ प्रोजेक्ट पर काम कर रहे सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि वे गौशाला स्थल से सीवरेज अपशिष्ट को एसटीपी जमालपुर तक पंप करने के लिए अस्थायी व्यवस्था करें, जब तक कि गौशाला स्थल पर इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (Intermediate Pumping Stations) स्थापित नहीं हो जाता।
गौशाला आईपीएस स्थापित करने की परियोजना एक चल रहे न्यायालय मामले के कारण लंबित है। ठेकेदार को यह भी निर्देश दिया गया है कि वह दोनों डेयरी परिसरों में डेयरी इकाइयों के कनेक्शनों को ठीक से टैप करें ताकि यह डेयरी वेस्ट ‘बुड्ढा दरिया’ में न जाए।
कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह और सांसद संत सीचेवाल ने कहा कि वे उद्योग या किसी अन्य क्षेत्र के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन किसी को भी ‘बुड्ढा दरिया’ को गंदा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। राज्य सरकार नियमित आधार पर ‘बुड्ढा दरिया’ की सफाई के लिए परियोजना की निगरानी कर रही है। लोगों को भी सरकार का सहयोग करना चाहिए और ‘बुड्ढा दरिया’ में कचरा डालना बंद करना चाहिए।
सांसद सीचेवाल ने कहा कि उन्होंने ‘बुड्ढा दरिया’ के कायाकल्प के लिए ‘कार सेवा’ का दूसरा चरण पहले ही शुरू कर दिया है और हाल ही में कुछ डेयरी इकाइयों के अवैध सीवर कनेक्शन भी काट दिए गए हैं। सांसद सीचेवाल ने कार सेवा के लिए बुड्ढा दरिया स्थल पर तंबू गाड़ दिया है। सांसद सीचेवाल ने लोगों से अपील की है कि वे आगे आएं और बुड्ढा दरिया की सफाई के लिए शुरू किए गए इस अभियान का हिस्सा बनें। बुड्ढा दरिया का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व भी है।
ये भी पढ़ें- रंग लाई पंजाब सरकार की कोशिश! मजबूत हुआ Milkfed; CM भगवंत मान ने लॉन्च किए नए प्रोडक्ड