Bathinda Military Station Firing: पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार को सेना के 4 जवानों को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी। वहीं दूसरी तरफ 24 घंटे बीत जाने के बाद भी हमलावरों का पता नहीं चल पाया है।
इस बीच गुरुवार सुबह मिलिट्री स्टेशन के अंदर एक और जवान की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान लघु राज शंकर के रूप में हुई है। मामले में बठिंडा पुलिस स्टेशन के एसएचओ का कहना है कि इस घटना का बुधवार को हुई घटना से कोई लेना-देना नहीं है।
और पढ़िए – New Delhi: यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र भारत में दे सकेंगे फाइनल एग्जाम, उप विदेश मंत्री झापरोवा ने की घोषणा
An Army jawan died of a bullet injury as his service weapon went off accidentally in Punjab's Bathinda last night. The deceased jawan has been identified as Laghu Raj Shankar: Gurdeep Singh, SHO, Bathinda Cantt Police Station
(file pic) pic.twitter.com/y94XLFjs57
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 13, 2023
स्टेशन एरिया में रेल अलर्ट जारी
दूसरी तरफ मिलिट्री स्टेशन एरिया में रेल अलर्ट जारी है। स्टेशन को सील कर दिया गया है। मिलिट्री एरिया के स्कूल भी बंद कर दिये गए हैं। इधर देर रात चारों जवानों का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। चारों जवानों के शवों को उनके गांव भेज दिया जाएगा। पुलिस और सेना की टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। सेना और पुलिस इस मामले की जांच टेरर एंगल से भी कर रही हैं।
बैसाखी मेले के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
इधर दमदमा साहिब में बुधवार से शुरू हुए तीन दिवसीय बैसाखी मेले के मद्देनजर बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहनता से जांच कर रही हैं। इलाके में फिलहाल तनाव की स्थिति बरकरार है।
#WATCH | Punjab: Security tightened in Talwandi Sabo of Bathinda district in view of three-day-long Baisakhi mela that started yesterday at the Damdama Sahib. pic.twitter.com/SQCtJJs4iC
— ANI (@ANI) April 13, 2023
और पढ़िए – BJP By-Election Candidates: पंजाब, ओडिशा में उपचुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की घोषणा की
सेना और पुलिस की संयुक्त टीमें कर रही जांच
सेना के जवानों की मानें तो बुधवार को फायरिंग करने वाले 2 आरोपी किस व्हीकल से आए थे इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। गोली मारने वाले सिविलियन हैं या आर्मी के जवान, इसके बारे में जांच की जा रही है। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि जवानों को इंसास राइफल से गोलियां मारी गई हैं। पुलिस को मौके से इसके 19 खाली खोल बरामद हुए हैं। गोली मारने वाले 2 लोग सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर आए थे।