Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य में नशे के खिलाफ भी काफी तेजी से काम कर रही है। इसके लिए मान सरकार द्वारा ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम भी चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत सरकार की तरफ से नशा तस्करों की चेन को तोड़ी जा रहा है। इस मुहिम को लेकर पंजाब पुलिस एक्शन मोड है। अब सरकार की इस शानदार मुहिम के समर्थन में राज्य की पंचायतें भी उतर गई हैं। होली के दिन पहले बठिंडा जिले में पंचायतों ने किसी भी नशा तस्कर की कोई भी सहायता न करने की शपथ ली है।
पंजाब के बठिंडा जिले के ब्लॉक संगत की पंचायतों ने किसी भी नशा तस्कर की मदद न करने की शपथ ली है।
---विज्ञापन---कई गांवों के सरपंचों ने प्रशासनिक व कानूनी कार्यवाही के दौरान तस्करों को किसी भी तरह की मदद न देने की शपथ ली।@AamAadmiParty @BhagwantMann @HarpalCheemaMLA @harjotbains… pic.twitter.com/RqLuEWHsrx
— Ashwani Chawla (@Ashwani_Chawla3) March 12, 2025
---विज्ञापन---
पंचायतों ने ली शपथ
बठिंडा जिले के ब्लॉक संगत की पंचायतों ने ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ मुहिम का समर्थन करने की शपथ ली है। पंचायतों ने शपथ ली कि वे किसी भी नशा तस्कर की कोई सहायता नहीं करेंगे। एक कार्यक्रम में शामिल हुए अलग-अलग गांवों के सरपंचों ने पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू की गई मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ का जोरदार समर्थन किया। इन सरपंचों ने प्रशासनिक और कानूनी कार्रवाई के दौरान तस्करों की किसी भी प्रकार की मदद न करने की शपथ ग्रहण की।
यह भी पढ़ें: पंजाब के होशियरपुर में बन रहे अस्पताल खर्च होंगे 418 करोड़, CM भगवंत मान ने कहा- काम में तेजी लाओं
ड्रग तस्कर के घर पर बुलडोजर कार्रवाई
बता दें कि मान सरकार की इस मुहिम के तहत 8 मार्च को फाजिल्का पुलिस द्वारा एक नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई थी। यहां जिला पुलिस ने सीड फार्म में एक ड्रग तस्कर के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान SSP वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार मुहिम के तहत जिला पुलिस द्वारा ड्रग तस्कर के खिलाफ ये सख्त कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के अलावा जिला पुलिस ने आउटरीच प्रोग्राम भी शुरू किया है।