ATM Card Code Generat Mistake: वैसे तो सरकार और कानून दोनों की ही मदद से लोगों के बीच साइबर क्राइम को लेकर काफी हद तक जागरुक कर दिया है। लेकिन इतना सब कुछ करने के बाद भी ठग अपने काम में न जाने कैसे कामयाब हो जा रहें है। ताजा मामला पंजाब के फगवाड़ा से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के पैरों तले वक्त जमीन खिसक गई, जब उसके फोन पर बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया, जो उसने कभी निकाले ही नहीं थे। व्यक्ति ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवा दी हैं।
ATM कार्ड का कोड जनरेट करना
ठग का शिकार हुए विजय कुमार ने बताया कि वो गांव जमालपुर का रहने वाला है और पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच जीटी रोड फगवाड़ा में उसका खाता चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसे बैंक की तरफ से ATM कार्ड जारी किया गया था। जिसका कोड जनरेट करने के लिए वह बैंक के ATM में गया था। जहां पहले से एक व्यक्ति वहां मौजूद था।
यह भी पढ़ें: पंजाब में अनोखी चोरी, दुकान से करीब 1000 नारियल चुरा ले गए 2 शख्स, चुराने की वजह भी बेहद खास
खाते से गायब हजारों रुपए
विजय कुमार ने आगे बताया कि उस वक्त उससे ATM कार्ड का कोड जनरेट नहीं हो पा रहा था। ऐसे में वहां मौजूद व्यक्ति ने विजय को इस मामले में मदद करने को कहा। विश्वास में आकर विजय कुमार ने उससे मदद ले ली। इस दौरान उस व्यक्ति ने विजय की आंखों से छिपकर उसके ATM कार्ड को किसी और ATM कार्ड से बदल दिया, जो किसी दलजीत सिंह के नाम पर है। ATM कार्ड का कोड जनरेट करने के बाद जब विजय घर पहुंचा तो उसके फोन पर खाते से 85,000 रुपए निकालने का मैसेज आया। इसके बाद विजय को ये समझने में देर नहीं लगी उसके साथ 85 हजार रुपए की ठगी हो गई है। विजय ने पुलिस में इस मामले की शिकायत कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।