Punjab Amritsar Terror Module Busted : पंजाब की अमृतसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। इस मामले में बिहार से बीकेआई के तीन गुर्गे गिरफ्तार किए गए हैं। इसे लेकर पंजाब के डीजीपी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक नार्को-टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इसके तहत बिहार से बीकेआई के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि वे नेपाल भागने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढे़ं : अमृतसर में भीषण विस्फोट! मंदिर के बाहर बाइक सवार 2 युवकों ने फेंका ग्रेनेड, CCTV फुटेज वायरल
Punjab | Amritsar Police busted a narco-terror module linked to BKI (Babbar Khalsa International) and arrested three key operatives from Bihar while they were trying to flee to Nepal. Three accused have been apprehended from PS Kumarkhand, Madhepura, Bihar. These individuals had… pic.twitter.com/yRnypprSyo
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 15, 2025
बिहार से तीनों आरोपी गिरफ्तार
डीजीपी ने आगे कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई में बिहार के मधेपुरा के कुमारखंड पुलिस स्टेशन से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। हाल ही में इन लोगों ने एक ऑपरेशन में बरामद किए गए ग्रेनेड और हथियार पहले पहुंचाए थे। गिरफ्तार किए गए लोग अमृतसर के खंडवाला और छेहरट्टा इलाकों में रहते हैं और उन्हें आगे की पूछताछ के लिए वापस लाया जा रहा है।
राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने का प्रयास : DGP
उन्होंने इस एक्शन के बाद कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए अथक प्रयास कर रही है। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गिरफ्तार गुर्गों से पुलिस सख्ती से पूछताछ करेगी और बीकेआई का अगला क्या प्लान है? इसका भी पता लगाया जाएगा।
यह भी पढे़ं : शिवसेना नेता के हत्यारोपियों का 24 घंटे में एनकाउंटर, मोगा में हुई थी मंगत राम की हत्या