Punjab Sports Minister Gurmeet Singh Meet Hayer Congratulates Sift Kaur Samra: पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शनिवार को जकार्ता में चल रहे एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाली फरीदकोट की निशानेबाज सिफ्त कौर समरा को बधाई दी है। सिफ्त ने टीम इवेंट में स्वर्ण और व्यक्तिगत में रजत पदक जीता। खेल मंत्री ने कहा कि सिफ्त कौर समरा ने निरंतर बढ़िया प्रदर्शन के साथ राज्य और देश का नाम रौशन किया है।
एशियन गेम्स में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण और रजत पदक
सिफ्त कौर सिमरा (Sift Kaur Samra) ने पिछले साल एशियन गेम्स में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण और रजत पदक जीता। विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। इससे भी अहम बात है कि उन्होंने पेरिस ओलम्पिक खेल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
#WATCH | Hangzhou Asian Games 2023 | After bagging the gold medal in women’s 50m rifle 3 position, Sift Kaur Samra says, "It really feels so good, exciting and fun… We will celebrate, the whole of India will celebrate… The feeling of our national anthem being played in… pic.twitter.com/tPHb0Nb5kr
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) September 27, 2023
खिलाड़ियों को तैयारी के लिए दी जा रही नकद राशि
मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में खेल के मानक को ऊंचा उठाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिससे विश्व स्तर पर राज्य की शान को फिर से बहाल किया जा सके। नई खेल नीति के अंतर्गत जहां खिलाड़ियों को नकद इनाम दिए जा रहे हैं, वहीं खेल मुकाबलों की तैयारी के लिए भी नकद राशि दी जा रही है।
माता-पिता और प्रशिक्षक को दी बधाई
मीत हेयर ने सिफ़्त कौर समरा की उपलब्धि के लिए उसके माता-पिता और प्रशिक्षक को भी बधाई दी है। जकार्ता में चल रही एशियन चैंपियनशिप-2024 (राइफल/पिस्टल) में व्यक्तिगत वर्ग में सिफ्त कौर समरा ने 460.6 अंक हासिल कर रजत पदक जीता, जबकि स्वर्ण पदक विजेता दक्षिण कोरिया की यूनसियो ली ने 462.5 अंक हासिल किए। टीम वर्ग में सिफ़्त ने भारतीय टीम की ओर से स्वर्ण पदक जीता।
यह भी पढ़ें: