---विज्ञापन---

चुनाव से पहले पंजाब को भाजपा की सौगात; कितना फायदा पहुंचाएंगी 4000 करोड़ की परियोजनाएं?

National Highway Projects in Punjab: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब में इतनी बड़ी परियोजना की शुरुआत कर भाजपा राज्य के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की अपनी प्रतिबद्धता दिखा रही है।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: Jan 11, 2024 22:53
Share :
Union Minister Nitin Gadkari
Union Minister Nitin Gadkari (File Photo)

National Highway Projects in Punjab : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब को एक अहम सौगात दी है। उन्होंने बुधवार को होशियारपुर में 29 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया था। सरकार के अनुसार इन प्रोजेक्ट्स पर कुल 4000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश आएगा।

उद्घाटन कार्यक्रम में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील कुमार समेत कई सांसद-विधायक मौजूद रहे।

---विज्ञापन---

केंद्र सरकार का उद्देश्य इन प्रोजेक्ट्स के जरिए क्षेत्र के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के साथ आर्थिक विकास को रफ्तार दी जाए। गडकरी का कहना है कि ये पहल स्थानीय आबादी के लिए जीवन की गुणवत्ता को बेहतर करेगी, बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बनाएगी और माल परिवहन की स्थिति भी बेहतर होगी।

प्रोजेक्ट्स के तहत किए जाएंगे ये काम

इन प्रोजेक्ट्स के तहत होशियारपुर-फगवाड़ा रोड को चार लेन का किया जाएगा। लुधियाना के लढ़ोवल बाईपास को जीटी रोड और नेशनल हाईवे 5 से जोड़ने के लिए चार लेन का किया जाएगा। लुधियाना सिटी में छह लेन का हाईवे और दो रेलवे ब्रिज बनाए जाएंगे।

नेशनल हाईवे 703ए पर जलंधर-कपूरथला सेक्शन को चार लेन का किया जाएगा। तलवंडी भाई से फिरोजपुर जाने वाली सड़क चार लेन की होगी। नांगल में चार लेन के ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जलंधर-माखू रोड को मजबूत किया जाएगा।

इन्फ्रास्ट्रक्चर हमेशा BJP की प्राथमिकता

इस दौरान गडकरी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण हमेशा भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ग्रामीण सड़क योजना की शुरुआत की थी। वर्तमान सरकार सड़कों, पुलों, एक्सप्रेसवे और ग्रीन एक्सप्रेसवे आदि पर बहुत पैसा खर्च कर रही है।

कम हो जाएगा सफर में लगने वाला समय

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब ये प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे तो लुधियाना से रूपनगर की यात्रा एक घंटे में हो जाया करेगी जिसमें अभी डेढ़ घंटे लगते हैं। फगवाड़ा से होशियारपुर जाने में एक घंटा लगता है, यह समय आधा हो जाएगा।

चार घंटे में पहुंच जाएंगे दिल्ली से अमृतसर

उन्होंने 670 किलोमीटर के ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली-अमृतसर-कटरा प्रोजेक्ट पर भी बात की। गडकरी ने कहा कि जब यह पूरा हो जाएगा तो दिल्ली से अमृतसर पहुंचने में 4 घंटे का और दिल्ली से कटरा पहुंचने में छह घंटे का समय लगेगा।

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: Jan 11, 2024 10:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें