---विज्ञापन---

पंजाब को नशामुक्त करने वाला ब्लू प्रिंट तैयार, जानें कब और कहां से भरी जाएगी उड़ान

Nashamukti Abhiyan Blue Print, पटियाला: पंजाब की मान सरकार अपने नशा मुक्त अभियान की शुरुआत के बेहद कबीर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शनिवार को नशा मुक्त अभियान को लेकर नया अपडेट शेयर किया है। मंत्री ने बताया कि पंजाब को नशामुक्त करने का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 26, 2023 19:48
Share :
Nashamukt Blue Print

Nashamukti Abhiyan Blue Print, पटियाला: पंजाब की मान सरकार अपने नशा मुक्त अभियान की शुरुआत के बेहद कबीर पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शनिवार को नशा मुक्त अभियान को लेकर नया अपडेट शेयर किया है। मंत्री ने बताया कि पंजाब को नशामुक्त करने का ब्लू प्रिंट तैयार हो गया है।

  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया-पटियाला से की जाएगी योजना की शुरुआत

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश की युवाओं को नशे से मुक्त करने उद्देश्य के साथ इस योजना की शुरुआत पटियाला से की जाएगी। इसके लिए स्कूल के विद्यार्थी और प्रदेश के युवाओं का एक सैंपल सर्वे जाने वाला है। सर्वे में शामिल होने वालों की पहचान को गुप्त रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: पंजाब के कई शहर और कस्बे जल्द बनेंगे स्मार्ट सिटी, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन प्रोजेक्ट्स पर लगाई मुहर

मंत्री ने किया मनोचिकित्सा विभाग का दौरा

इस योजना के मद्देनजर मंत्री बलबीर सिंह ने शनिवार को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग का दौरा किया। विभाग का दौरा करने के बाद मंत्री ने कहा कि पूरे पंजाब के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। मंत्री बलबीर ने ये भी बताया कि इस ट्रेनिंग सेंटर में महिलाओं और बच्चों के लिए नशा मुक्ति वार्ड रहेंगे।

पंजाब सरकार करेगी नौकरी और स्वरोजगार में मदद

मंत्री सिंह ने आगे बताया कि पंजाब सरकार नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए लगातार बिना रुके काम कर रही है। इसके लिए उन्होंने कई अहम कमद उठाए हैं। मंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश के युवा को नशे से आजादी दिलाने के बाद मान सरकार उन्हें नौकरियां देंगी। साथ ही उनके स्वरोजगार में भी मदद करेगी।

First published on: Aug 26, 2023 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें