---विज्ञापन---

प्रदेश

पंजाब CM मान का चुनाव आयोग पर हमला, SIR के खिलाफ आपत्तियों का तुरंत किया जाए समाधान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कई लोगों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं. उन्होंने चुनाव आयोग से कहा कि इन आपत्तियों का समाधान तुरंत किया जाए . इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि लोगों से सबूत मांगने की जरूरत नहीं है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Nov 21, 2025 18:59

Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने संवाददाताओं से कहा, “देश भर में आपत्तियां उठाई गई हैं… चुनाव आयोग को इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए.” उन्होंने सवाल उठाया, “भारत का चुनाव आयोग सबूत क्यों मांग रहा है? अगर आपत्तियां उठाई गई हैं, तो उनका जवाब देना आयोग की जिम्मेदारी है.”

क्या है SIR प्रक्रिया?

SIR एक प्रक्रिया होती है जिसमें मतदाता सूची को सही और साफ रखने के लिए लोगों की जानकारी की दोबारा जांच की जाती है. इसमें नाम, पता, उम्र आदि को लेकर लोग आपत्ति कर सकते हैं. कई राजनीतिक दल और नागरिक अभी इस प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों की शिकायत कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि वह इन आपत्तियों को जल्दी से निपटाए, ताकि मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में किसी प्रकार की देरी न हो. उन्होंने कहा कि आपत्तियों का समाधान करना आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी है, न कि सबूतों की मांग करना. देश के कई हिस्सों में SIR को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं, इसी वजह से मान ने चुनाव आयोग से सार्वजनिक हित में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की.

---विज्ञापन---
First published on: Nov 21, 2025 06:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.