Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने संवाददाताओं से कहा, “देश भर में आपत्तियां उठाई गई हैं… चुनाव आयोग को इन मुद्दों पर जवाब देना चाहिए.” उन्होंने सवाल उठाया, “भारत का चुनाव आयोग सबूत क्यों मांग रहा है? अगर आपत्तियां उठाई गई हैं, तो उनका जवाब देना आयोग की जिम्मेदारी है.”
क्या है SIR प्रक्रिया?
SIR एक प्रक्रिया होती है जिसमें मतदाता सूची को सही और साफ रखने के लिए लोगों की जानकारी की दोबारा जांच की जाती है. इसमें नाम, पता, उम्र आदि को लेकर लोग आपत्ति कर सकते हैं. कई राजनीतिक दल और नागरिक अभी इस प्रक्रिया में हुई गड़बड़ियों की शिकायत कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि वह इन आपत्तियों को जल्दी से निपटाए, ताकि मतदाता सूची को अंतिम रूप देने में किसी प्रकार की देरी न हो. उन्होंने कहा कि आपत्तियों का समाधान करना आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी है, न कि सबूतों की मांग करना. देश के कई हिस्सों में SIR को लेकर विवाद बढ़ रहे हैं, इसी वजह से मान ने चुनाव आयोग से सार्वजनिक हित में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की.










