---विज्ञापन---

पाकिस्तान से पंजाब में ड्रोन से भेजी गई थी हेरोइन, BSF ने पकड़ी

Punjab Heroin Recover, अमृतसर: पंजाब सरकार जहां अपनी पूरी शक्ति के साथ प्रदेश से नशे के खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है। जहां सेक्टर के रानियां गांव में बीएसएफ को सर्च अभियान के दौरान भारी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 31, 2023 16:45
Share :

Punjab Heroin Recover, अमृतसर: पंजाब सरकार जहां अपनी पूरी शक्ति के साथ प्रदेश से नशे के खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं पाकिस्तान है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ताजा मामला अमृतसर से सामने आया है। जहां सेक्टर के रानियां गांव में बीएसएफ को सर्च अभियान के दौरान भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई है।

BSF ने पकड़ी हेरोइन

जानकारी के अनुसार, बीएसएफ को सूचना मिली थी कि अमृतसर के रानिया गांव में ड्रोन की मूवमेंट हुई है। सूचना के आधार बीएसएफ गांव में पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान बीएसएफ जवानों को एक प्लास्टिक का पैकेट मिला, जिसमें हेरोइन से भरी 6 छोटी बोतले रखी हुई थी। इन बोतलों में कुल 2.630 किलोग्राम की हेरोइन थी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस हेरोइन की कीमत 17.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बीएसएफ ने बरामद हेरोइन को सील करके फोरेंसिक के लिए भेज दिया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में शुरू हुई तैयारी, इन दलों ने प्रभारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान की पुरानी हरकत

बताया जा रहा है कि ये हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा में भेजी गई। बता दें कि ये पहली बार नहीं जब पाकिस्तान ने इस तरह की नापाक हरकत की हो। पाकिस्तान की तरफ से आए दिन इस तरह की हरकते होती रहती हैं। अभी 2 दिन पहले ही बीएसएफ ने गुरदासपुर सीमा के पास कमालपुरा गांव में सर्च ऑपरेशन के दौरान फेंसिंग के पार जमीन के अंदर हेरोइन के पैकेट बरामद किए थे। जिसमें 70 ग्राम का एक छोटा अफीम का भी पैकेट शामिल था।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 31, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें