---विज्ञापन---

प्रदेश

नोएडा के नामी ट्रैवल इन्फ्लुएंसर की अमेरिका में मौत, टाॅप 100 में थे शामिल

Noida News: सेक्टर-12 नोएडा के रहने वाले मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का अमेरिका के लास वेगास में निधन हो गया है. मात्र 32 वर्ष की आयु में उनकी मौत की खबर ने सोशल मीडिया और फैन्स को गहरे सदमे में डाल दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 6, 2025 13:17

Noida News: सेक्टर-12 नोएडा के रहने वाले मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का अमेरिका के लास वेगास में निधन हो गया है. मात्र 32 वर्ष की आयु में उनकी मौत की खबर ने सोशल मीडिया और फैन्स को गहरे सदमे में डाल दिया है. परिवार ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट जारी कर मौत की पुष्टि की है, हालांकि मृत्यु का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. परिवारजन अंतिम औपचारिकताओं के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं.

अंतिम पोस्ट में झलकी थी खुशी


अनुनय की आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट कुछ ही दिन पहले आई थी, जिसमें वह लास वेगास की सड़कों पर स्पोर्ट्स कारों के बीच नजर आ रहे थे. उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि यकीन नहीं होता कि मैंने यह वीकेंड अपने सपनों की मशीनों और लीजेंड्स के बीच व्यतीत किया.

---विज्ञापन---

14 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

दुबई में बसे अनुनय सिर्फ एक ट्रैवल फोटोग्राफर नहीं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा थे. इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर करीब चार लाख सब्सक्राइबर्स थे. उनकी रील्स और फोटोग्राफी ने ट्रैवल कंटेंट में धमाल मचाया था. स्विट्जरलैंड के पहाड़ों से लेकर आइसलैंड की झीलों और टोक्यो की गलियों तक उनका कैमरा हर जगह की कहानी कहता था.

फोर्ब्स की टॉप 100 डिजिटल स्टार्स में लगातार तीन साल

अनुनय सूद को फोर्ब्स इंडिया ने लगातार तीन वर्षों 2022, 2023 और 2024 में अपनी “टॉप 100 डिजिटल स्टार्स” लिस्ट में शामिल किया था. फोर्ब्स ने उन्हें दुबई बेस्ड फोटोग्राफर कहकर सम्मानित किया था. इसके साथ ही वह एक सफल मार्केटिंग फर्म भी चलाते थे और सोशल मीडिया की क्रिएटिव दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे. परिवार ने बयान जारी कर कहा है कि वे इस समय गहरे शोक में हैं और सभी से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है.

---विज्ञापन---

First published on: Nov 06, 2025 01:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.