Noida News: सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए नोएडा में आवारा कुत्तों के लिए 1500 फीडिंग प्वाइंट्स बनाए जा रहे हैं. इस परियोजना के तहत नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग ने अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (एओए) और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सहयोग से सोसायटियों और सेक्टरों के अंदर-बाहर स्थायी फीडिंग स्पॉट्स के निर्माण की शुरुआत कर दी है. यह पूरी योजना लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही है. यहां पर कुत्तों को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से भोजन मिल सकेगा.
कैसे बन रहे हैं फीडिंग प्वाइंट्स?
जन स्वास्थ्य विभाग की टीम, एओए और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों के साथ पहले स्थानों का निरीक्षण करती है. इसके बाद संभावित क्षेत्रों का सर्वे कर परफेक्ट जगहों की पहचान की जाती है. वहां पर लगभग छह इंच ऊंचा चबूतरा तैयार किया जा रहा है ताकि बरसात में पानी भरने से बचा जा सके.
फेंसिंग से होगा कवर
प्रत्येक फीडिंग प्वाइंट को फेंसिंग से कवर किया जा रहा है ताकि कुत्ते बिना किसी बाधा के वहां भोजन कर सकें. इस व्यवस्था से न सिर्फ आवारा कुत्तों को तय समय पर खाना मिलेगा बल्कि उनके झुंड में इधर-उधर घूमने की समस्या में भी कमी आएगी. नोएडा प्राधिकरण निर्माण और प्रारंभिक व्यवस्थाएं करेगा, लेकिन आगे चलकर फीडिंग प्वाइंट्स की देखभाल की जिम्मेदारी स्थानीय एओए, आरडब्ल्यूए और निवासियों की होगी.
जरूरत पड़ी तो औद्योगिक क्षेत्रों में भी होंगे फीडिंग पॉइंट
प्राधिकरण का कहना है कि यदि आवश्यक हुआ तो औद्योगिक सेक्टरों में भी डॉग फीडिंग प्वाइंट्स बनाए जा सकते हैं. इससे शहर में मनुष्यों और पशुओं दोनों के लिए संतुलित और सुरक्षित वातावरण बन सकेगा.
डॉग पॉलिसी के तहत रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
नोएडा प्राधिकरण ने नई डॉग पॉलिसी के तहत पालतू कुत्तों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. अब तक 8900 से अधिक कुत्तों का पंजीकरण किया जा चुका है. इसके अलावा काटने वाले या बीमार कुत्तों को सेक्टर-94 स्थित एनीमल शेल्टर में रखा जा रहा है जहां उन्हें टीका लगाकर एनजीओ की मदद से 15 दिन का प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है.
पहचान और निर्माण का काम जारी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एसपी सिंह ने बताया कि कुछ स्थानों पर फीडिंग प्वाइंट्स का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि अन्य जगहों की पहचान और निर्माण का कार्य प्रगति पर है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में UBER ड्राइवर युवती से बोला तेरी औकात क्या है ? मारने के लिए निकाली राॅड